CCPA fines VLCC limited: सीसीपीए ने वीएलसीसी पर भ्रामक विज्ञापनों के लिए लगाया 3 लाख का जुर्माना

CCPA fines VLCC limited: केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण (CCPA) ने वेलनेस और ब्यूटी कंपनी वीएलसीसी लिमिटेड पर मोटापा घटाने से जुड़े भ्रामक विज्ञापनों के लिए 3 लाख का जुर्माना लगाया है। यह जुर्माना यूएस-एफडीए अनुमोदित कूलस्कल्प्टिंग प्रक्रिया से संबंधित विज्ञापनों के लिए लगाया गया है।

क्या था मामला?

उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के अनुसार, सीसीपीए ने वीएलसीसी के विज्ञापनों पर तब संज्ञान लिया जब उसे स्लिमिंग और ब्यूटी सेक्टर के विज्ञापनों के खिलाफ शिकायत और निगरानी के दौरान यह मामला मिला। जांच में पाया गया कि वीएलसीसी लिमिटेड कूलस्कल्प्टिं ग प्रक्रिया के जरिए एक ही सत्र में अत्यधिक वजन घटाने के बढ़ा-चढ़ाकर दावे कर रही थी। ये दावे कूलस्कल्प्टिंग मशीन को मिली वास्तविक मंजूरी से कहीं ज़्यादा थे, जिससे उपभोक्ता गुमराह हो रहे थे।

CCPA fines VLCC limited: also read- Prayagraj (Naini): चौथी कक्षा के छात्र की हत्या कर शव झाड़ियों में फेंका, पुलिस जांच में जुटी

काया लिमिटेड पर भी लगा था जुर्माना

इससे पहले, सीसीपीए ने इसी तरह के भ्रामक विज्ञापनों के लिए काया लिमिटेड पर भी ₹3 लाख का जुर्माना लगाया था। काया लिमिटेड ने सीसीपीए के आदेश का पालन करते हुए जुर्माने की राशि जमा कर दी है।

Show More

Related Articles

Back to top button