
CBI Investigation – रिश्वतकांड में गिरफ्तार निलंबित डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर का पांच दिन का रिमांड खत्म होने पर शुक्रवार को सीबीआई ने उन्हें अदालत में पेश किया। सीबीआई ने अदालत से भुल्लर का रिमांड पांच दिन और बढ़ाने की मांग की, यह कहते हुए कि “आय से अधिक संपत्ति” के मामले में उनसे और पूछताछ जरूरी है।
जांच एजेंसी के मुताबिक, अब तक की जांच में यह साफ हुआ है कि भुल्लर न केवल अपने नाम पर बल्कि कई IAS और IPS अधिकारियों के धन को भी रियल एस्टेट में निवेश कर रहा था।
सूत्रों के अनुसार, पंजाब के चार IAS और दस IPS अधिकारियों के नाम सीबीआई के रडार पर हैं। बताया जा रहा है कि इन अधिकारियों ने पटियाला के रियल एस्टेट कारोबारी भूपिंदर सिंह के जरिये भारी निवेश किया था। भूपिंदर के ठिकानों पर भी सीबीआई पहले ही छापेमारी कर चुकी है।
खास बात यह है कि जिन 10 आईपीएस अधिकारियों के नाम सामने आए हैं, उनमें से आठ अभी फील्ड पोस्टिंग पर हैं, जबकि दो को साइडलाइन किया गया है। ऐसा माना जा रहा था कि सीबीआई अदालत में भुल्लर का रिमांड बढ़ाने के साथ-साथ उन अफसरों के नाम भी उजागर कर सकती है जिन्होंने अवैध निवेश किया था।



