Unnao Rape Case : कुलदीप सिंह सेंगर की बढ़ेंगी मुश्किलें, सीबीआई पहुंची सुप्रीम कोर्ट

Unnao Rape Case : CBI ने उन्नाव रेप केस के दोषी कुलदीप सिंह सेंगर की सज़ा सस्पेंड कर ज़मानत देने वाले दिल्ली हाई कोर्ट के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में SLP दायर की है।

Unnao Rape Case : सेंट्रल ब्यूरो ऑफ़ इन्वेस्टिगेशन (CBI) ने उन्नाव रेप केस के दोषी पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को बड़ी राहत देने वाले दिल्ली हाई कोर्ट के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है। केंद्रीय जांच एजेंसी ने सेंगर की सज़ा सस्पेंड कर ज़मानत देने के फैसले को चुनौती देते हुए शीर्ष अदालत में स्पेशल लीव पिटीशन (SLP) दायर की है।

CBI ने शुक्रवार, 16 दिसंबर को दाखिल याचिका में दिल्ली हाई कोर्ट के उस आदेश को रद्द करने की मांग की है, जिसमें उन्नाव रेप केस से जुड़े एक मामले में कुलदीप सिंह सेंगर की सज़ा पर रोक लगाई गई थी और उन्हें ज़मानत दी गई थी।

दिल्ली हाई कोर्ट की जस्टिस सुब्रमण्यम प्रसाद और जस्टिस हरीश वैद्यनाथन शंकर की डिवीजन बेंच ने सेंगर की सज़ा सस्पेंड करते हुए ₹15 लाख के ज़मानत बॉन्ड पर उन्हें रिहा करने का आदेश दिया था।

गौरतलब है कि कुलदीप सिंह सेंगर को 13 मार्च 2020 को हिरासत में मौत के एक मामले में दोषी ठहराते हुए 10 साल की सश्रम कारावास की सज़ा सुनाई गई थी। इसके साथ ही अदालत ने उन पर ₹10 लाख का जुर्माना भी लगाया था।

उन्नाव रेप केस से जुड़े इस फैसले को लेकर पीड़ित परिवार और विपक्षी दलों ने भी कड़ी आपत्ति जताई थी। अब सुप्रीम कोर्ट में CBI की अपील के बाद मामले में आगे की सुनवाई पर सबकी नजरें टिकी हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button