
UP Board Result Topper-विद्या भारती से संबंध सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज झारखंड कादीपुर सुल्तानपुर में यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 में घोषित परिणाम में आदर्श यादव ने 96.80% अंक प्राप्त करके प्रदेश में दूसरा स्थान बनाया है,विद्यालय के प्रधानाचार्य अवधेश कुमार मिश्र, प्रबंधक दयाराम यादव, कोषाध्यक्ष महेंद्र प्रताप पान्डेय ने भैया आदर्श को मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी साथ ही भैया/बहनों को सम्मानित करते हुए कहा कि यह बच्चे विद्यालय के गौरव हैं।
हाई स्कूल में कुल 486 छात्र छात्राएं सम्मिलित हुए थे, इस परीक्षा में भैया बहनों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है। इसी क्रम में इंटरमीडिएट में 486 छात्र-छात्राएं परीक्षा में बैठे थे जिसमें आदर्श यादव ने 96.80%, अंक प्राप्त कर प्रदेश में दूसरा स्थान तथा जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया, भैया प्रांशू पान्डेय ने 94.20% अंक प्राप्त कर जिले में दूसरा स्थान, भैया आदित्य कुमार पान्डेय ने 93.0% अंक प्राप्त करजिले में पाचवां स्थान. भैया नीलेश शुक्ला ने 92.80% जिले में छठवां स्थान बनाकर कर विद्यालय की पहचान बनाई है।
मेधावी छात्रो का माल्यार्पण कर तथा मिष्ठान खिलाकर प्रधानाचार्य अवधेश कुमार मिश्र ने सभी भैयाओ को सम्मानित किया और कहा कि विद्यालय की पहचान भूमि भवन से नहीं बल्कि इन्हीं मेधावी छात्र-छात्रों से होती है, यह मेधावी छात्र माता-पिता विद्यालय प्रदेश एवं देश का नाम रोशन करेंगे परीक्षा परिणाम घोषित होने पर सभी भैया बहनों के अभिभावक एवं सभी आचार्य बंधु विद्यालय में मौजूद रहे।
UP Board Result Topper Read Also-UP News: सरकारी स्कूलों में तकनीक की दस्तक, शिक्षण तंत्र मजबूत हो रहा