
Bridge Movie: अपनी दमदार एक्टिंग के लिए मशहूर एक्टर आर. माधवन जल्द ही एक नई सस्पेंस थ्रिलर फिल्म ‘ब्रिज’ में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनकी जोड़ी एक्ट्रेस राशि खन्ना के साथ बनने जा रही है। फिल्म की कहानी एक ऐसे दंपति पर केंद्रित है, जो अपनी 10 साल पहले लापता हुई बेटी की तलाश कर रहे हैं।
‘रंग दे बसंती’ के बाद सोहा और माधवन साथ
फिल्म ‘ब्रिज’ की पृष्ठभूमि ब्रिटेन पर आधारित है। इसमें माधवन और राशि खन्ना के अलावा सोहा अली खान भी एक अहम किरदार में दिखाई देंगी। खास बात यह है कि माधवन और सोहा 19 साल बाद एक साथ पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। इससे पहले वे दोनों फिल्म ‘रंग दे बसंती’ में साथ काम कर चुके हैं।
निर्देशन में डेब्यू कर रहे हैं निधि सिंह धरमा और नागराज दिवाकर
इस फिल्म का निर्देशन ‘मिशन मंगल’ की लेखिका निधि सिंह धरमा और सिनेमैटोग्राफर नागराज दिवाकर ने मिलकर किया है। यह इन दोनों का निर्देशन में पहला प्रोजेक्ट है। फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है और इसके इस साल के अंत या 2026 की शुरुआत में रिलीज होने की उम्मीद है।
Bridge Movie: also read- Ravichandran Ashwin retires: दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने आईपीएल से लिया संन्यास
अन्य प्रोजेक्ट्स में भी व्यस्त हैं कलाकार
‘ब्रिज’ के अलावा, आर. माधवन अजय देवगन के साथ ‘दे दे प्यार दे 2’, रणवीर सिंह के साथ ‘धुरंधर’ और कंगना रनौत के साथ एक थ्रिलर फिल्म में भी नजर आएंगे। वहीं, राशि खन्ना भी जल्द ही फरहान अख्तर के साथ ‘120 बहादुर’ और शाहिद कपूर की वेब सीरीज ‘फर्जी 2’ में काम करती दिखेंगी।