‘Blood Donation Great Donation’: हिंडाल्को ब्लड सेंटर में रोटरी क्लब रेणुकूट का सराहनीय आयोजन

‘Blood Donation Great Donation’: उत्तर प्रदेश सरकार के आह्वान पर 17 सितम्बर को प्रदेशभर के ब्लड बैंकों में रक्तदान शिविरों का आयोजन किया गया। इसी क्रम में रेणुकूट स्थित हिंडाल्को ब्लड सेंटर में रोटरी क्लब रेणुकूट ने सक्रिय सहभागिता निभाते हुए एक सफल रक्तदान शिविर का आयोजन किया।

स्वैच्छिक रक्तदाताओं की उमड़ी भीड़

शिविर में बड़ी संख्या में स्वैच्छिक रक्तदाताओं ने भाग लिया और मानवता की सेवा में अपना योगदान दिया। रोटरी क्लब द्वारा रक्तदाताओं के लिए अल्पाहार की व्यवस्था की गई, साथ ही उनका पंजीकरण भी किया गया ताकि भविष्य में जरूरतमंद मरीजों को समय पर रक्त उपलब्ध कराया जा सके।

संगठनों का समन्वित प्रयास

इस आयोजन को सफल बनाने में हिंडाल्को ब्लड सेंटर के अयान रॉय और सलाउद्दीन शाहिद का विशेष सहयोग रहा। रोटरी क्लब रेणुकूट के रो. मनीष सिंह, रो. हेमंत लोढ़ा, रो. संजय रूंथला, रो. विशाल कश्यप सहित अन्य सदस्यों ने भी सक्रिय भूमिका निभाई।

‘Blood Donation Great Donation’: also read- Rahul Gandhi’s revelation on ‘Vote Chori’: राहुल गांधी का चुनाव आयोग पर बड़ा हमला, वोटर लिस्ट में गड़बड़ी के गंभीर आरोप

रक्तदान के प्रति जागरूकता का संदेश

इस शिविर ने न केवल रक्त की आवश्यकता को पूरा किया, बल्कि समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाने का भी कार्य किया। रोटरी क्लब का यह प्रयास मानव सेवा की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम साबित हुआ।

 

Show More

Related Articles

Back to top button