Pratapgarh news: झांगुर मियां पर योगी सरकार की कार्यवाही को भाजपा नेता डॉ आशुतोष त्रिपाठी ने बताया उचित

Pratapgarh news: आज दिनांक 15 जुलाई 2025 को भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं प्रतापगढ़ सदर विधानसभा से पूर्व प्रत्याशी डॉ आशुतोष त्रिपाठी ने बलरामपुर में धर्मांतरण रैकेट के सरगना जलालुद्दीन उर्फ झांगुर मियां के खिलाफ योगी सरकार द्वारा की गई सख्त कार्यवाही को जनहित में ऐतिहासिक कदम बताया है।

उन्होंने कहा कि झांगुर मियां वर्षों से एक संगठित धर्मांतरण गिरोह का संचालन कर रहा था, जो विदेशी फंडिंग से संचालित होता था। इस गिरोह का मकसद समाज में धार्मिक विघटन और अस्थिरता फैलाना था। उक्त विचार राष्ट्रीय हिंन्दू सेना रक्षा दल प्रतापगढ़ की वार्षिक बैठक में व्यक्त किया

“झांगुर मियां जैसे लोग देश की संस्कृति, सामाजिक तानेबाने और युवाओं की मानसिकता को धर्म के नाम पर तोड़ने का षड्यंत्र रच रहे थे। योगी सरकार ने ऐसे तत्वों के खिलाफ कार्यवाही करके साबित कर दिया है कि उत्तर प्रदेश में न तो माफिया बचेगा, न मजहबी माफिया।”इस कार्रवाई से यह भी स्पष्ट हो गया है कि भाजपा सरकार केवल कानून व्यवस्था ही नहीं, राष्ट्रीय सुरक्षा और संस्कृति की रक्षा को भी प्राथमिकता देती है।”

Pratapgarh news: also read- Prayagraj news: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने आजम खान मामले में अंतिम फैसले पर रोक 28 जुलाई तक बढ़ाई

भाजपा नेता डॉ आशुतोष त्रिपाठी ने प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि ऐसे गिरोहों का जड़ से सफाया होना जरूरी है। समाज को तोड़ने की साजिशें अब कामयाब नहीं होंगी, जनता सरकार के साथ है।” कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष में सुशील मेहरोत्रा ने की l

रिपोर्ट – उमेश पाण्डेय यूनाईटेड भारत

Show More

Related Articles

Back to top button