
Sonbhadra: अपनी जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के निर्देशानुसार उत्तरप्रदेश के सरकार द्वारा प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्द्यलयो के मर्जर के विरोध में अपनी जनता पार्टी द्वारा गठित लोक मोर्चा तहत एक दिवसीय धरना प्रदर्सन किया गया जिसकी अद्यक्षता अपनी जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष शिव कमर मौर्य ने की और संचालन एडो राजेन्द्र प्रसाद मौर्य ने की
धरना को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष रविन्द्र कुमार मौर्य ने कहा की प्रदेश भर में 27764 परिषदीय विद्यालयों के मर्जर करने का उत्तरप्रदेश सरकार का निर्णय गरीब, मजदूर, किंसान के बच्चों को अनपढ़ बनाने का निर्णय है यह मर्जर न केवल शिक्षकों और छात्रों के भविष्य पर प्रतिकूल प्रभाव डालेगा बल्कि ग्रामीण क्षेत्रो मे शिक्षा के पहुंच को भी सिमित कर देगा सरकार का यह कदम प्रथिमिक शिक्षा ब्यवस्था को कमजोर करना हैं जिससे गरीब और बंचित वर्ग के बच्चों पर सीधा असर पड़ेगा अपनी जनता पार्टी इस फैसले का कड़ा बिरोध करती है|
Sonbhadra: योग स्वस्थ जीवन जीने की एक कला और विज्ञान है- आकांक्षा राव
जिला उपाध्यक्ष शिव कुमार ने कहा कि सरकार गांव गरीब के बच्चों के शिक्षा पर कुठरा घात कर रही हैं साकार शोषित बंचित दलित आदिवासी के बच्चों के भविष्य से खेलवाड़ करना चाहती है सरकार का सब पढ़े सब बढे का नारा खोखला सावित हुआ है धरना को रविंद्र कुमार यादव, एड राजेंद्र प्रसाद मौर्य, शिव कुमार मौर्य, शशिकांत मौर्य, संत कुमार विश्वकर्मा, अलोक मौर्य, ताइकेश्वर कुशवाहा, सुखराम मौर्य, विकाश मौर्य, अनिल बर्मा श्रीराम सिंह नन्द गोपाल सिंह, रामबाबू सिंह के साथ तमाम कार्य कर्ता मौजूद रहे।