Birmingham Test: इंग्लैंड ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, भारत ने किए तीन बड़े बदलाव, बुमराह को आराम

Birmingham Test: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला आज एजबेस्टन, बर्मिंघम में खेला जा रहा है। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने कहा कि अगर वह टॉस जीतते, तो वह भी पहले गेंदबाजी करना पसंद करते, क्योंकि पहले दिन की पिच में मदद की उम्मीद है।

भारतीय टीम में तीन बदलाव, बुमराह को आराम

टीम इंडिया ने इस मुकाबले में तीन बदलाव किए हैं। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है और उनकी जगह आकाशदीप को मौका मिला है। शार्दुल ठाकुर की जगह नीतीश कुमार रेड्डी को टीम में शामिल किया गया है, जबकि साईं सुदर्शन की जगह वॉशिंगटन सुंदर को प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई है।

बुमराह को लेकर गिल का बयान

शुभमन गिल ने कहा, “बुमराह को आराम देने का फैसला वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत किया गया है। हमें भले ही बीच में थोड़ा ब्रेक मिला हो, लेकिन लॉर्ड्स में होने वाला अगला टेस्ट हमारे लिए अहम है। वहां की पिच से तेज गेंदबाजों को ज्यादा मदद मिलेगी, इसलिए बुमराह को उस मैच के लिए तैयार रखना जरूरी है।”

कुलदीप यादव को नहीं मिली जगह

कप्तान गिल ने बताया कि टीम मैनेजमेंट कुलदीप यादव को शामिल करना चाहता था, लेकिन पिछले मैच में निचले क्रम की बल्लेबाजी कमजोर रही थी, इसलिए इस बार बल्लेबाजी में गहराई लाने पर जोर दिया गया। इसी कारण वॉशिंगटन सुंदर को टीम में शामिल किया गया है।

भारत की नजर सीरीज बराबर करने पर

पहला टेस्ट हारने के बाद भारत इस मुकाबले में वापसी करना चाहेगा, जबकि इंग्लैंड की नजरें जीत की लय बरकरार रखने पर होंगी। लॉर्ड्स में होने वाले तीसरे टेस्ट से पहले यह मैच सीरीज की दिशा तय करने में अहम भूमिका निभा सकता है।

Birmingham Test: ALSO READ- Pratapgarh news: चिकित्सक दिवस पर चालीस चिकित्सकों का सम्मान

प्लेइंग इलेवन

भारत:
यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जड़ेजा, वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।

इंग्लैंड:
जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टंग, शोएब बशीर।

Show More

Related Articles

Back to top button