
Bijnor Road Accident : बिजनौर जिले में शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। नागल थाना क्षेत्र के हरिद्वार रोड पर क्रेटा कार और खनन डंपर की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि कार सवार चार लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार, मृतक एक दिनी जलसे में शामिल होकर घर लौट रहे थे। टक्कर के बाद कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, जिससे उसमें सवार लोगों को बाहर निकालने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। हादसे की खबर फैलते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और चारों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है और दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
इस हादसे से मृतकों के परिवारों में मातम पसरा हुआ है, वहीं स्थानीय लोगों ने हरिद्वार रोड पर भारी वाहनों की तेज रफ्तार पर सवाल उठाए हैं।



