Bihar: फुलकाहा में एसएसबी ने तस्करी का 514 किलो किंग पोप किया बरामद, तस्कर फरार

Bihar: भारत नेपाल सीमा से सटे फुलकाहा थाना क्षेत्र में फुलकाहा एसएसबी बीओपी प्रभारी हरबंस लाल के नेतृत्व में बीती शाम की गई कार्रवाई में 20 बोरा थाईलैंड निर्मित किंग पोप बरामद किया गया।

जब्त किंग पोप को तस्कर साइकिल पर लोड कर नेपाल से भारतीय क्षेत्र ला रहा था,इसी क्रम में एसएसबी ने इसे जब्त किया।जबकि मौके से तस्कर भागकर नेपाल परिक्षेत्र में घुसकर फरार होने में।कामयाब रहा।एसएसबी ने 20 बोरे में 514 किलो किंग पोप बरामद किया है।मौके से कैरी किए जा रहे दो साइकिल भी जब्त किया गया। एसएसबी के हरबंश लाल ने बताया कि किंग पोप नेपाल से भारतीय क्षेत्र तस्करों के द्वारा लाया जा रहा था। जिसकी सूचना लगातार मिल रही थी जिसके बाद यह कार्रवाई की गई। बताया जाता है कि बरामद किंग पोप महंगा बिकता है और इसका इस्तेमाल हार्लिक्स,दलिया,भुजिया जैसे महंगे आईटम बनाने में किया जाता है।

Bihar: ALSO READ- Bihar- घुरना पुलिस ने एसएसबी के साथ मिलकर 105 किलो गांजा किया जब्त,तस्कर नदी में छलांग लगाकर हुए फरार

भारतीय क्षेत्र में दो सौ रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिकने की बात कही।इस कार्रवाई में फुलकाहा बीओपी एसएसबी के इंस्पेक्टर हरबंस लाल के अलावे जवान में एस अलगुलूथ,मिथिलेश कुमार, रिशु कुमार पासवान शामिल थे।तस्करी कर लाए गए किंग पोप को तस्करी के माध्यम से रात के अंधेरे में भारतीय क्षेत्र में इकट्ठा करके महानगरों में भेजने का काम किया जाता है। बरामद किंग पोप को फारबिसगंज कस्टम के हवाले कर दिया गया।

Show More

Related Articles

Back to top button