Bihar- रवि रंजन असिस्टेंट कमांडेंट बनकर बढ़ाया नवादा का गौरव

Bihar- नवादा जिले के नरहट प्रखण्ड अंतर्गत पुन्थर गांव निवासी पिता सुरेन्द्र यादव एवं माता सीता देवी के पुत्र रविरंजन कुमार उर्फ पंकज कुमार ने यूपीएससी की परीक्षा में सफलता हासिल कर असिस्टेंट कमांडर बन कर गांव के साथ ही नवादा का नाम रौशन किया है। रविरंजन ने यूपीएससी में 306 रैंक प्राप्त किया है।
स्वजनों ने बताया कि रविरंजन ने मैट्रिक की पढ़ाई उच्य विद्यालय हिसुआ से 2006 में और गांधी इंटर विद्यालय नवादा से 2008 में इंटर की परीक्षा पास की है। इसके बाद रविरंजन ने नेवी की परीक्षा में सफलता प्राप्त कर 2009 से इंडियन नेवी कार्यरत था। इसके बाद भी रविरंजन को आगे की पढ़ाई कर उच्च पद प्राप्त करने की ललक थी। इस बार यूपीएससी द्वारा जारी 7 जुलाई को रिजल्ट में सफलता प्राप्त कर गांव एवं स्वजनों का मान बढ़ाया है। रविरंजन तीन भाई में सबसे बड़ा है।
मंझला भाई प्राइवेट कंपनी में इजीनियर है। वहीं छोटा भाई मनोज कुमार जेनरल तैयारी कर रहा है। रविरंजन की इस सफलता पर माता पिता, भाई एवं गांव के लोग काफी खुश हैं। इनके सफलता पर दद्दन कुमार, हरिवल्व कुमार आदि लोगों ने हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।

Bihar-also read- Hathras Big News- बहुत दुखी हूं, उपद्रवी बख्शे नहीं जाएंगे…’ हाथरस कांड के बाद पहली बार सामने आया ‘भोले बाबा’

Show More

Related Articles

Back to top button