Bihar: छठ पूजा के बाद रोजी रोजगार व बेहतर शिक्षा के चक्कर में पलायन को मजबूर प्रवासी अब अपने गांव,शहर और राज्य को छोड़कर अन्य राज्यो की ओर लौटने लगे है। लिहाजा लम्बी दूरी की सभी ट्रेनों में भारी भीड़ देखी जा रही है।भारी मशक्कत के बाद छठ पूजा में किसी तरह अपने घर पहुंचे लोग अब लौटने के लिए भी भारी मशक्कत करते दिख रहे है।टिकट कन्फर्म नही होने के बाबजूद भी लोग किसी तरह यात्रा करने को विवश है।
Bihar: also read- Himanchal Pradesh: प्रदूषण से परेशान सैलानियों ने किया हिमाचल का रुख, होटलों में बढ़ी ऑक्यूपेंसी
बापूधाम मोतिहारी स्टेशन के अधिकारियो के अनुसार मोतिहारी होकर चलने वाली लम्बी दूरी की अधिकांश ट्रेनों में पूरे नवम्बर तक कन्फर्म बर्थ उपलब्ध नहीं है। इस रूट पर दिल्ली के लिए चलने वाली सप्तक्रांति,क्लोन स्पेशल ट्रेन समेत सभी ट्रेनों में सीट फुल है।सबसे परेशानी की बात तो यह है,कि रेलवे ने इस रूट पर महज एक स्पेशल ट्रेन दी है। जिस कारण यात्रियों को खासा परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है।ट्रेनो के साथ लंबी दूरी की प्राय: सभी बसो की भी यही हालात है।भीड़ के कारण बस मालिक भी यात्रियो से मनमाने पैसे वसूल रहे है।ऐसे में पलायन की पीड़ा झेल रहे इन यात्रियो की दुख दुगुनी होती दिख रही है।