बिहार में मंत्रियों के विभागों का बंटवारा पूरा, 20 साल में पहली बार CM नीतीश के पास नहीं रहेगा गृह विभाग

बिहार में नई सरकार का विभाग बंटवारा पूरा। 20 साल में पहली बार CM नीतीश के पास गृह विभाग नहीं। सम्राट चौधरी बने गृह मंत्री। NDA को भारी जीत।

पटना। बिहार में नई सरकार के गठन के बाद मंत्रियों के विभागों का बंटवारा कर दिया गया है। इस बार एक बड़ा बदलाव देखने को मिला है – करीब 20 साल में पहली बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास गृह विभाग नहीं होगा। गृह विभाग की जिम्मेदारी उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को सौंपी गई है।

शपथ ग्रहण के बाद कुल 27 मंत्रियों में से 18 मंत्रियों को विभाग आवंटित किए गए हैं, जबकि जेडीयू कोटे के मंत्रियों के विभागों की घोषणा अभी नहीं हुई है।

बीजेपी के मंत्रियों को मिले बड़े विभाग

रिपोर्ट्स के अनुसार, बीजेपी ने इस बार महत्वपूर्ण मंत्रालय अपने पास रखे हैं –

सम्राट चौधरी – गृह विभाग
दिलीप जायसवाल – उद्योग
नितिन नबीन – पथ निर्माण (PWD)
रामकृपाल यादव – कृषि
विजय सिन्हा – भू राजस्व एवं खनन
मंगल पांडे – स्वास्थ्य व विधि
संजय टाइगर – श्रम संसाधन
नारायण प्रसाद – आपदा प्रबंधन
प्रमोद चंद्रवंशी – सहकारिता, पर्यावरण, वन व जलवायु परिवर्तन

अन्य बीजेपी मंत्रियों को मिले विभाग:

अरुण शंकर – पर्यटन व कला संस्कृति
सुरेंद्र मेहता – पशुपालन एवं मत्स्य संसाधन
रमा निषाद – पिछड़ा-अति पिछड़ा कल्याण
लाखेंद्र पासवान – एससी-एसटी कल्याण
श्रेयसी सिंह – सूचना एवं खेल

मित्र दलों को भी मिले अहम पोर्टफोलियो

लोजपा (रामविलास) – गन्ना उद्योग और लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण
हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) – लघु जल संसाधन
राष्ट्रीय लोक मोर्चा (उपेंद्र कुशवाहा) – पंचायती राज

भारी बहुमत से सत्ता में लौटा NDA

हालिया विधानसभा चुनाव में एनडीए ने 202 सीटों के साथ प्रचंड जीत दर्ज की, जबकि महागठबंधन 35 सीटों पर सिमट गया। एआईएमआईएम को 5 और बीएसपी को एक सीट मिली है।

Show More

Related Articles

Back to top button