
Bihar Mandal Meeting : भारतीय जनता पार्टी प्रतापगढ़ के सैनिक प्रकोष्ठ, बिहार मंडल की बैठक उमरी कोटला में भव्य रूप से सम्पन्न हुई। बैठक में उमरी कोटला और आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं पार्टी समर्थक मौजूद रहे, जिससे कार्यक्रम में जनसमर्थन का सैलाब देखने को मिला।
बैठक के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी प्रतापगढ़ के वर्तमान जिला अध्यक्ष हरिओम मिश्रा रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री अशोक मिश्रा उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में भाजपा सैनिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक कैप्टन प्रमोद पांडे, संगठन के महामंत्री सूबेदार आर.ए. सिंह, जिला सैनिक प्रकोष्ठ संयोजक महेश प्रताप सिंह (फौजी), वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व विधायक प्रत्याशी शीतला प्रसाद सोनकर, उमाशंकर पटेल, अल्पसंख्यक मोर्चा के महामंत्री इम्तियाज अहमद, भाजपा नेता सौरव पांडे, उमरी कुटिल के बूथ अध्यक्ष व बीडीसी नरेश पाल, बिहार मंडल युवा मोर्चा अध्यक्ष अश्वनी यादव सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि हरिओम मिश्रा ने देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों और राष्ट्रहित में लिए गए निर्णयों की जानकारी जनता को दी।
बैठक के दौरान एक महत्वपूर्ण संगठनात्मक निर्णय लेते हुए भारतीय थल सेना से सेवानिवृत्त ठाकुर विजय प्रताप सिंह उर्फ डिंपल को बीहार मंडल का मंडल संयोजक नियुक्त किया गया। उन्हें बिहार मंडल क्षेत्र में भूतपूर्व सैनिकों से संपर्क कर उन्हें भारतीय जनता पार्टी से जोड़ने की जिम्मेदारी सौंपी गई।
कार्यक्रम के अंत में संगठन की मजबूती और आगामी कार्ययोजनाओं पर चर्चा के साथ बैठक के समापन की घोषणा की गई।
रिपोर्ट: उमेश पाण्डेय
जिला संवाददाता, यूनाइटेड भारत



