Bihar elections: तेजस्वी के मंच से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नदारद, टिकट बंटवारे पर बवाल

Bihar elections: बिहार विधानसभा चुनावों से पहले महागठबंधन की एकता पर सवाल उठने लगे हैं। राजद नेता तेजस्वी यादव के मंच से कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की गैरमौजूदगी ने गठबंधन की रणनीति और समन्वय पर गंभीर चिंताएं खड़ी कर दी हैं। ‘सीट चोर, कांग्रेस छोड़’ जैसे नारों के बीच कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अल्लावरू, स्क्रीनिंग कमेटी चेयरमैन अजय माकन और संगठन प्रभारी केसी वेणुगोपाल ने बिहार का दौरा तो किया, लेकिन माहौल गर्म देख रातोंरात वापसी कर ली।

आंदोलन की तैयारी में कांग्रेस के जमीनी नेता

कांग्रेस प्रवक्ता आनंद माधव, किसान कांग्रेस के नेता राजकुमार शर्मा और पूर्व विधायक छत्रपति यादव की तिकड़ी ने कार्यकर्ताओं के साथ संवाद की पहल की है। ये नेता 30 अक्टूबर को पंचायत परिषद में बैठक करने जा रहे हैं, जिसमें प्रदेश के विभिन्न गुटों के नेता शामिल होंगे। टिकट वितरण को लेकर अग्रिम संगठनों में नाराज़गी है, खासकर अल्पसंख्यक समुदाय में।

टिकट बंटवारे में पक्षपात के आरोप

प्रदेश महिला अध्यक्ष डॉ. सरवत फातिमा को टिकट न दिए जाने की चर्चा दिल्ली तक पहुंच चुकी है। इसे कांग्रेस की रणनीतिक चूक माना जा रहा है। इधर-उधर के नेताओं को टिकट मिलने से पार्टी के पुराने और सक्रिय कार्यकर्ता नाराज़ हैं।

वरिष्ठ नेताओं की चुप्पी और दोतरफा खेल

मीरा कुमार, निखिल कुमार, प्रेम चंद मिश्रा, श्याम सुंदर सिंह धीरज और डॉ. शकील अहमद जैसे वरिष्ठ नेताओं ने इस पूरे घटनाक्रम पर चुप्पी साध रखी है। वहीं तारिक अनवर की भूमिका को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं, जिन्हें दोतरफा खेल खेलने वाला बताया जा रहा है।

Bihar elections: also read- Grand Alliance cracks: कांग्रेस में भगदड़, तेजस्वी अकेले मैदान में, महागठबंधन की मुश्किलें बढ़ीं

राजनीतिक असर

कांग्रेस की आंतरिक खींचतान और नेतृत्व की निष्क्रियता से महागठबंधन की चुनावी तैयारी कमजोर होती दिख रही है। तेजस्वी यादव को अकेले मोर्चा संभालना पड़ रहा है, जबकि कांग्रेस के भीतर असंतोष और बिखराव की स्थिति बनी हुई है।

Show More

Related Articles

Back to top button