Bihar Election 2025 : राजद-कांग्रेस पर बरसे सीएम योगी, कहा – लालटेन बुझाकर जनता के हक पर डालते थे डकैती

बिहार चुनाव में सीएम योगी आदित्यनाथ का आरजेडी-कांग्रेस पर हमला। बोले– लालटेन बुझाकर जनता के हक पर डकैती डालने वाले अब विकास रोकना चाहते हैं।

Bihar Election 2025. बिहार के रण में उतरे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को सीवान, भोजपुर और बक्सर जिलों में एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में तीन जनसभाओं को संबोधित किया। उन्होंने अपने प्रखर भाषणों से राजद और कांग्रेस पर तीखे प्रहार किए और जनता से अपील की कि बिहार को दोबारा जंगलराज की ओर नहीं लौटने देना है। योगी ने कहा कि अब बिहार को विकास और सुशासन की राह पर आगे बढ़ाना है, जहां माफिया और अपराधी नहीं, किसान और नौजवान की आवाज़ गूंजे।

पहली रैली में सीएम योगी ने रघुनाथपुर से एनडीए प्रत्याशी विकास कुमार सिंह और दरौली से विष्णुदेव पासवान के लिए प्रचार किया। उन्होंने कहा कि राजद ने यहां ऐसे प्रत्याशी उतारे हैं जिनकी खानदानी आपराधिक पृष्ठभूमि पूरे देश में कुख्यात है। हमने उत्तर प्रदेश में अपराध और अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई है। वही नीति अब बिहार में भी लागू करनी होगी।

बिहार को फिर उस अंधकार युग में नहीं जाने देना

सीवान के पुराने अपराधी इतिहास का उल्लेख करते हुए योगी ने कहा कि यहां चांद बाबू के पुत्र पर एसिड फेंकने जैसी घटनाएं हुईं। बिहार को फिर उस अंधकार युग में नहीं जाने देना है। उन्होंने विपक्षी दलों को माफिया प्रेमी बताते हुए कहा कि ये लोग बाबर-औरंगजेब की मजार पर सजदा करते हैं, लेकिन रामभक्तों पर गोलियां चलवाते हैं।

यह भी पढें – Bihar Election 2025 : पहले चरण में 32 % उम्मीदवार आपराधिक छवि वाले – एडीआर की रिपोर्ट में खुलासा

योगी आदित्यनाथ ने यह भी कहा कि अयोध्या आज सर्वोत्तम नगरी बन चुकी है। माफिया की संपत्ति जब्त कर गरीबों को घर देना डबल इंजन सरकार की पहचान है। उन्होंने बताया कि 6,100 करोड़ रुपये की राम-जानकी मार्ग परियोजना से अयोध्या को सीतामढ़ी से जोड़ा जा रहा है।

भोजपुर के शाहपुर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा उम्मीदवार राकेश रंजन ओझा के समर्थन में दूसरी रैली में योगी ने कहा कि जो पशुओं का चारा खा जाए, वह मनुष्य का हक भी डकार जाता है। उन्होंने कहा कि राजद-कांग्रेस के शासन में बिहार पलायन, अपराध और माफियाराज से त्रस्त रहा। जबकि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से ऊपर उठे हैं। उन्होंने कहा कि 2005 के बाद नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार ने बिहार को अराजकता से निकालकर विकास के रास्ते पर लाया। अब इस रफ्तार को रोकने नहीं देना है।

अब लालटेन नहीं, विकास की रोशनी चाहिए

तीसरी रैली में बक्सर के डुमरांव और ब्रह्मपुर में एनडीए प्रत्याशियों आनंद मिश्रा, राहुल सिंह और हुलास पांडेय के समर्थन में की। योगी ने कहा कि राजद और कांग्रेस जैसी पार्टियां लालटेन बुझाकर जनता के अधिकारों पर डकैती डालती थीं। बिहार को फिर अंधकार में धकेलना चाहती हैं। अब लालटेन नहीं, विकास की रोशनी चाहिए – यानी मोदी जी और नीतीश जी की डबल इंजन सरकार।

यह भी पढें – Bihar Election 2025 : बिहार में अटकलों पर लगा विराम, अमित शाह ने बताया कौन होगा सीएम फेस?

योगी ने कहा कि यूपी में जिस तरह माफिया पर बुलडोजर चला, उसी तरह बिहार में भी अब राजनीतिक माफिया पर बुलडोजर चलने वाला है। जो गरीब का हक मारेगा या बहनों की इज्जत से खेलेगा, उसे यमराज के घर का टिकट मिलेगा।

अंत में योगी ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह पहले ही कह चुके हैं कि मार्च 2026 तक नक्सलवाद और माओवाद का सफाया हो जाएगा। बिहार को अब विकास, सुरक्षा और आत्मनिर्भरता की राह पर आगे बढ़ाने का वक्त है।

Show More

Related Articles

Back to top button