Bihar Election 2025 : “आज का भारत किसी की धमकी नहीं सुनता”, बिहार के चुनावी रण में सीएम योगी की हुंकार

Bihar Election 2025 : सीएम योगी ने कांग्रेस, राजद, ए माले और महागठबंधन पर तीखे हमले किए तथा अपराध, नक्सलवाद और माओवाद पर जीरो टॉलरेंस की नीति दोहराई।

Bihar Election 2025. बिहार विधानसभा चुनाव में शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्वी चंपारण और गया जिले में ताबड़तोड़ तीन जनसभाएं कर एनडीए प्रत्याशियों के पक्ष में माहौल बनाया। उन्होंने मोतिहारी से प्रमोद कुमार, पिपरा से श्यामबाबू प्रसाद यादव और अतरी से रोमित कुमार के समर्थन में रैलियां कीं। सीएम योगी ने कांग्रेस, राजद, ए माले और महागठबंधन पर तीखे हमले किए तथा अपराध, नक्सलवाद और माओवाद पर जीरो टॉलरेंस की नीति दोहराई।

योगी ने कहा कि पहले चरण के मतदान से ही साफ है कि बिहार लालटेन की रोशनी नहीं, एनडीए की एलईडी लाइट चाहता है। उन्होंने दावा किया कि 14 नवंबर को जब ईवीएम खुलेगी तो जनता का फैसला फिर एक बार एनडीए सरकार के पक्ष में होगा। यूपी की तरह बिहार को भी अपराधमुक्त बनाकर सुशासन की राह पर आगे बढ़ाया जाएगा।

राम को नकारती थी कांग्रेस

सीएम योगी ने विपक्षी दलों को आस्था विरोधी बताते हुए कहा कि कांग्रेस राम को नकारती थी, राजद ने राम मंदिर की रथयात्रा रोकी और अब छठ माई का भी विरोध कर रहे हैं। जो राम और आस्था का अपमान करे, उसे वोट न दें। उन्होंने आरोप लगाया कि महागठबंधन के प्रत्याशी आपराधिक प्रवृत्ति के हैं, जिन पर हत्या, लूट और अपहरण जैसे दर्जनों मामले दर्ज हैं।

पिपरा की सभा में सीएम योगी ने एक बच्ची को मंच पर बुलाकर उसका बनाया चित्र स्वीकार किया, जिससे माहौल भावनात्मक हो गया। उन्होंने कहा कि एनडीए की सरकार बिहार को पंच गारंटी – आवास, बिजली, पानी, स्वास्थ्य और राशन के साथ विकास की राह पर आगे ले जाएगी।

पाकिस्तान की सिट्टी-पिट्टी गुल हो गई

अतरी में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत मजबूत राष्ट्र बन चुका है। जो भारत की सीमा में सेंध लगाएगा, वह यमराज का टिकट लेकर जाएगा। उन्होंने कहा कि मार्च 2026 तक नक्सलवाद और माओवाद की कमर तोड़ने का संकल्प लिया गया है।

यह भी पढ़ें – Pratapgarh News: लोकपाल समाज शेखर ने बिहार ब्लाक के गलगली ग्राम का किया निरीक्षण

सीएम योगी ने ऑपरेशन सिंदूर का उल्लेख करते हुए कहा कि जब लखनऊ में बनी ब्रह्मोस मिसाइल पाकिस्तान में गिरी थी, तो उसकी सिट्टी-पिट्टी गुल हो गई थी। आज का भारत किसी की धमकी नहीं सुनता।

 एनडीए शासन में बढ़ी साक्षरता दर

उन्होंने कहा कि बिहार की साक्षरता दर एनडीए शासन में 33 फीसदी से बढ़कर 75 फीसदी पहुंची है और पीएम मोदी 80 करोड़ लोगों को फ्री राशन दे रहे हैं। योगी ने कहा कि बिहार का नौजवान अब मस्त होगा, अपराधी पस्त होगा। खानदानी माफिया को वोट देना बिहार के भविष्य से धोखा है।

Show More

Related Articles

Back to top button