
Bihar- अररिया भाजपा जिला कार्यालय में सोमवार को भाजपा जिला कोर कमिटी की बैठक जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण झा की अध्यक्षता में हुई।जिसमें सांसद प्रदीप कुमार सिंह,प्रदेश महामंत्री मिथिलेश तिवारी,नरपतगंज विधायक जयप्रकाश यादव,पूर्व विधायक परमानंद यादव,लक्ष्मी नारायण मेहता,देवयंती यादव,फारबिसगंज नगर परिषद की मुख्य पार्षद वीणा देवी, शंभू साह,पंडित अजय कुमार झा सहित कोर कमिटी के सदस्यों ने भाग लिया।
बैठक में मधुबनी में 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जनसभा में भागीदारी को लेकर विशेष चर्चा की गई।जिला से अधिक से अधिक संख्या में भागीदारी के साथ लोगों के आवाजाही के लिए साधन की उपलब्धता को लेकर चर्चा की गई। प्रधानमंत्री की सभा में भागीदारी को लेकर मंडल अध्यक्षों के साथ सक्रिय सदस्यों को व्यवस्था देने को लेकर भी विचार विमर्श किया गया।