Big police action in Pratapgarh: लूट के आरोपी को अवैध हथियार और नकदी के साथ किया गया गिरफ्तार

Big police action in Pratapgarh: जिले में अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के नेतृत्व में एक बड़ी सफलता हासिल हुई है। थाना बाघराय पुलिस ने लूट की वारदात में शामिल एक शातिर आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से अवैध असलहा, नकदी और लूट में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की है।

घटना का विवरण:

पीड़ित व्यक्ति कनेक्ट इंडिया डिलीवरी (फ्लिपकार्ट ऑफिस) में डिलीवरी ब्वॉय के रूप में कार्यरत है। वह डिलीवरी के पश्चात लौटते समय थाना बाघराय क्षेत्र के उमरी कोटला के पास पहुँचा था, जहाँ दो अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने उसे तमंचे के बल पर रोककर उससे 1150 नकद लूट लिए। पीड़ित की तहरीर के आधार पर थाना बाघराय में मुकदमा अपराध संख्या 88/25, धारा 309(6) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया था।

पुलिस की कार्रवाई:

पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉ. अनिल कुमार के दिशा-निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) श्री संजय राय व क्षेत्राधिकारी सदर श्रीमती करिश्मा गुप्ता के पर्यवेक्षण में अभियुक्त की तलाश में लगातार दबिश दी जा रही थी। इसी क्रम में दिनांक 23 मई 2025 को प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार के नेतृत्व में उपनिरीक्षक देवेन्द्र कुमार पाठक व उनकी टीम ने कार्यवाही करते हुए अभियुक्त सिंकू सिंह उर्फ यशवंत सिंह, पुत्र हरिशरण सिंह, निवासी ग्राम उमरी कोटिला, थाना बाघराय, जनपद प्रतापगढ़ को गिरफ्तार कर लिया।

बरामदगी:

  • लूट की नकदी: ₹1150

  • एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर व एक जिन्दा कारतूस

  • घटना में प्रयुक्त पैशन प्रो मोटरसाइकिल, जिसे धारा 207 एमवी एक्ट के तहत सीज किया गया।

गिरफ्तारी का स्थान:

अभियुक्त को थाना बाघराय क्षेत्र के धुधुरकीपुर गांव को जाने वाली पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्त का विवरण:

  • नाम: सिंकू सिंह उर्फ यशवंत सिंह

  • पिता का नाम: हरिशरण सिंह

  • निवास: ग्राम उमरीकोटिला, थाना बाघराय, जनपद प्रतापगढ़

  • उम्र: लगभग 28 वर्ष

पुलिस टीम:

  • उपनिरीक्षक: देवेन्द्र कुमार पाठक

  • हेड कांस्टेबल: राजेन्द्रनाथ तिवारी

  • कांस्टेबल: विजय सिंह
    (थाना बाघराय, जनपद प्रतापगढ़)

Big police action in Pratapgarh: also read– Pratapgarh: पूर्व विधायक हरि प्रताप सिंह की पुण्यतिथि पर उमड़ा जनसैलाब, नेत्रों से श्रद्धांजलि अर्पित की क्षेत्रीय जनता ने

अधिकारियों की प्रतिक्रिया:

पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने कहा कि “जिले में अपराध नियंत्रण के लिए अभियान लगातार जारी है। किसी भी आपराधिक तत्व को बख्शा नहीं जाएगा।”

रिपोर्ट: उमेश पाण्डेय

Show More

Related Articles

Back to top button