Big action by Pratapgarh Police: अपहरण व पॉक्सो एक्ट का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

Big action by Pratapgarh Police: प्रतापगढ़ पुलिस अपराधियों के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में थाना जेठवारा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। एक नाबालिग लड़की के अपहरण और पॉक्सो एक्ट के मामले में वांछित आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

नाबालिग को बहला-फुसला कर भगाने का था आरोप

प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 3 जुलाई 2025 को थाना जेठवारा क्षेत्र के एक व्यक्ति ने अपनी नाबालिग पुत्री के बहला-फुसला कर भगा ले जाने की शिकायत दर्ज कराई थी। इस मामले में धारा 137(2) बीएनएस के तहत अज्ञात अभियुक्त के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

मुखबिर की सूचना पर हुई गिरफ्तारी

गिरफ्तारी पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़, डॉ. अनिल कुमार के दिशा-निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी श्री संजय राय तथा क्षेत्राधिकारी सदर श्रीमती करिश्मा गुप्ता के पर्यवेक्षण में की गई। प्रभारी निरीक्षक जेठवारा श्री सुभाष यादव के नेतृत्व में उपनिरीक्षक हेमन्त यादव, हेड कांस्टेबल मनीष कुमार एवं कांस्टेबल अमित यादव द्वारा चेकिंग एवं संदिग्धों की तलाश की जा रही थी। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त को कल्याणपुर तिराहा से बकुलाही नदी, कटरा गुलाब सिंह मार्ग के पास से गिरफ्तार किया गया।

पॉक्सो एक्ट की धाराएं भी जोड़ी गईं

पूछताछ और विवेचना के आधार पर अभियुक्त पर धारा 137(2), 87 बीएनएस और 11/12 पॉक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। पुलिस ने बताया कि विवेचनात्मक कार्यवाही के बाद पॉक्सो एक्ट की धाराएं भी मामले में जोड़ दी गई हैं।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण

  • नाम: अमित पुत्र ईश्वरदास

  • निवासी: ग्राम राजापुर, थाना कैंट, जनपद प्रयागराज

  • उम्र: लगभग 35 वर्ष

Big action by Pratapgarh Police: also read- GST Slab big changes: GST में ऐतिहासिक बदलाव की तैयारी, 12% स्लैब हटाने पर विचार

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम

  • उपनिरीक्षक हेमन्त यादव

  • हेड कांस्टेबल मनीष कुमार

  • कांस्टेबल अमित यादव
    (थाना जेठवारा, जनपद प्रतापगढ़)

रिपोर्ट: उमेश पाण्डेय, यूनाइटेड भारत, प्रतापगढ़

Show More

Related Articles

Back to top button