Bhudkud Illegal Sand Mining: भुड़कुड़ में अवैध रेत उत्खनन: पोकलेन मशीन जब्त, अधिकारियों की भूमिका संदिग्ध

Bhudkud Illegal Sand Mining: राजस्व एवं खनिज विभाग के संयुक्त दल ने ग्राम भुड़कुड़ में अवैध रेत उत्खनन की शिकायतों पर औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्वीकृत लीज क्षेत्र से लगभग 200 मीटर दूर, मयार नदी में अवैध उत्खनन करते हुए एक पोकलेन मशीन को जब्त किया गया। हालांकि, कार्रवाई केवल मशीन जब्ती तक सीमित रहने से विभागीय अधिकारियों की भूमिका पर सवाल खड़े हो रहे हैं।इस संबंध में जब खान अधिकारी आकांक्षा पटेल से दूरभाष पर जानकारी लेनी चाही परन्तु उनका फोन नही उठा इस लिए इस संबंध में माकूल जबाब नही मिल सका।
इस संबंध में एसडीएम माडा नंदन तिवारी ने बताया कि स्वीकृत क्षेत्र से बाहर रेत उत्खनन के कारण मयार नदी का प्राकृतिक जल बहाव प्रभावित हुआ है और नदी की पारिस्थितिकी को गंभीर नुकसान पहुंचा है। नदी के मध्य में भारी मशीनों से उत्खनन के चलते बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं, जिनमें पानी भरने से जल ठहराव की समस्या उत्पन्न हो गई है।
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार के अवैध उत्खनन के कारण पूर्व में दुर्घटनाएं और जनहानि की घटनाएं भी हो चुकी हैं। साथ ही, स्वीकृत लीज क्षेत्र से बाहर किए गए उत्खनन से समीपवर्ती पट्टेदारों की भूमि प्रभावित, तथा पूर्व से प्रचलित मार्ग अवरुद्ध हो गया है, जिससे स्थानीय लोगों को आवागमन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
एसडीएम ने बताया कि सभी तथ्यों की जांच के पश्चात रेत उत्खनन में संलिप्त पोकलेन मशीन को जब्त किया गया। कार्रवाई के दौरान राजस्व, खनिज एवं पुलिस विभाग के अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।
हालांकि, सबसे बड़ा सवाल यह है कि अवैध खनन में प्रत्यक्ष रूप से संलिप्त एमडीओ के विरुद्ध अब तक कोई ठोस कानूनी कार्रवाई क्यों नहीं की गई। केवल मशीन जब्ती को औपचारिकता मानते हुए स्थानीय लोगों का कहना है कि जब तक दोषी एजेंसियों पर कठोर दंडात्मक कार्रवाई नहीं होगी, तब तक अवैध खनन पर प्रभावी रोक संभव नहीं है।
अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस मामले में आगे क्या रुख अपनाता है, या यह कार्रवाई भी अन्य मामलों की तरह फाइलों में सिमट कर रह जाएगी।

संजय द्विवेदी यूनाइटेड भारत

Show More

Related Articles

Back to top button