Bhopal: मध्यप्रदेश की पांच लखपति दीदियां कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंची जलगांव, PM Modi करेंगे सम्मानित

Bhopal: रविवार को PM Narendra Modi मध्यप्रदेश की लखपति दीदियों से संवाद करेंगे और उन्हें सम्मानित करेंगे। कार्यक्रम महाराष्ट्र के जलगांव में हो रहा है। मध्यप्रदेश की पांच लखपति दीदियां कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जलगांव पहुंच गई हैं। PM Narendra Modi मध्यप्रदेश के गुना जिले की लखपति दीदी गंगा अहिरवार को सम्मान-पत्र प्रदान करेंगे।

जनसम्पर्क अधिकारी अवनीश सोमकुंवर ने बताया कि कार्यक्रम में सीहोर जिले की लखपति दीदी संगीता मालवीय और गुना की लखपति दीदी कामिनी शर्मा प्रधानमंत्री से संवाद करेंगी। इस मौके पर छिंदवाड़ा जिले की लखपति दीदी लक्ष्मी तिर्के और देवास जिले की लखपति दीदी रोशनी लोधी भी उपस्थित रहेंगी।

Bhopal: also read- Justin and Hailey became parents: जस्टिन और हेली बने माता-पिता, फोटो शेयर कर दिखाई पहली झलक

उल्लेखनीय है कि केन्द्र सरकार के सौ दिनों में लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य मिलने के बाद मध्यप्रदेश में 96 हजार 240 बहनें लखपति दीदी बन गईं। इनको मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की ओर से वित्तीय सहायता, बाज़ार सहायता एवं तकनीकी सहायता दी गई है। इनके स्व-सहायता समूहों के उत्पादों की पहुंच बड़े बाजारों तक बनाने के लिये डिजीटल प्लेटफार्म पर लाकर ऑनलाईन मार्केटिंग की जा रही है।

Show More

Related Articles

Back to top button