Bhilai: भिलाई टाउनशिप के सेक्टर-2 में स्थित एक बिल्डिंग में आज शनिवार तड़के आगजनी से बिल्डिंग के नीचे खड़ी पांच स्कूटी, बाइक, साइकिल जलकर राख हो गई। किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है।
सहायक अग्नि शमन अधिकारी अमन कुमार ने बताया कि, 2 नवंबर की सुबह 5.49 बजे उनके पास आग लगने की सूचना आई, जिसके बाद वह अपनी टीम के साथ फायर ब्रिगेड की गाड़ी लेकर मौके पर पहुंचे। ब्लॉक में 4 मकान ऊपर नीचे हैं। मकान में घुसने के लिए जो सीढ़ी बनी थी, उसी के पास वहां के रहवासियों ने अपनी बाइक और स्कूटी खड़ी की थी, जिनमें आग लगी हुई थी।
फायर ब्रिगेड अधिकारी ने बताया कि, आग लगने के दौरान सभी रहवासी तो नीचे उतर गए थे, लेकिन ऊपर की मंजिल में मुन्नी देवी नाम की महिला और उनकी 15 व 18 साल की दो लड़कियां ऊपर ही फंसी रह गईं, जिसके बाद फायर ब्रिगेड कर्मियों ने लेडर (एल्युमिनियम सीढ़ी) लगाकर पीछे से बिल्डिंग में प्रवेश किया और तीनों मां बेटियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।
बताया गया कि, जिस समय आग लगी बिल्डिंग के सभी रहवासी सो रहे थे, सुबह वहां से कुछ बीएसपी कर्मी ड्यूटी जाने के लिए निकल रहे थे, तभी उन्होंने देखा कि ब्लॉक में खड़ी गाड़ियों में आग लगी है। तुरंत इसकी सूचना आस पड़ोस में दी गई। लोगों ने अपने स्तर पर आग बुझाने की कोशिश की फिर फायर ब्रिगेड को सूचना दी। लगभग एक घंटे के अंदर फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक सभी गाड़ियां आग से जलकर खाक हो चुकी थी।
शॉर्ट सर्किट से आग का आशंका, स्थानीय लोगों का असामाजिक तत्वों पर आरोप: आग की लपटें पास के चारों मकान के अंदर तक पहुंच गई। अग्नि शमन अधिकारी ने सीढ़ी के पास लगे मीटर बोर्ड में हुए शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जता है, जबकि वहां के लोगों ने असामाजिक तत्वों पर आगजनी की घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया है।
Bhilai: also read- New Delhi: एयर इंडिया फ्लाइट की सीट से कारतूस बरामद, जांच जारी
भट्टी थाना पुलिस जांच में जुटी : गाड़ियों में आग लगने की घटना पर भट्टी थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। भट्टी थाना टीआई राजेश साहू ने बताया कि, आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। आग यदि आसामाजिक तत्वों ने लगाई है तो इस पर तुरंत कार्रवाई होगी।