
मिर्जापुर। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के रेजीनगर में टीएमसी के निलंबित विधायक हुमायूं कबीर द्वारा अयोध्या की बाबरी मस्जिद जैसी मस्जिद की नींव रखे जाने के बाद राजनीतिक विवाद तेज हो गया है। इस मुद्दे पर यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि अयोध्या की तरह बंगाल में भी मस्जिद को ढहा दिया जाएगा।
मिर्जापुर में विंध्यधाम दर्शन के बाद अष्टभुजा डाक बंगले में मीडिया से बात करते हुए केशव मौर्य ने कहा कि 6 दिसंबर भारत के लिए दो महत्वपूर्ण घटनाओं का दिन है – डॉ. भीमराव आंबेडकर की पुण्यतिथि और बाबरी ढांचा विध्वंस। उन्होंने कहा कि देश की जनता सांप्रदायिक राजनीति करने वालों पर भरोसा नहीं करती।
मौर्य ने मिर्जापुर के विकास कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि विंध्य कॉरिडोर बनने से यहां तीर्थ यात्रियों की संख्या में भारी वृद्धि हुई है और डबल इंजन सरकार तेजी से विकास कार्य कर रही है।
पश्चिम बंगाल में रखी गई मस्जिद की नींव
उधर, रेजीनगर में मस्जिद की नींव रखे जाने के दौरान भारी सुरक्षा व्यवस्था तैनात रही। हजारों लोग इस कार्यक्रम में शामिल हुए और कबीर ने धर्मगुरुओं के साथ मिलकर शिलान्यास किया। इस दौरान नारेबाज़ी भी हुई। सांप्रदायिक राजनीति के आरोपों के चलते टीएमसी कबीर को पहले ही निलंबित कर चुकी है। शिलान्यास समारोह की घोषणा उन्होंने इसी महीने की शुरुआत में की थी।



