Beauty Parlor Stroke Syndrome – अगर बालों को संवारने के लिए आप सैलून जाते हैं तो सावधान हो जाएं, स्ट्रोक का डर है

Beauty Parlor Stroke Syndrome – अगर आप सैलून जाते हैं तो कई बातों का ध्यान रखना जरूरी है. हाल ही में एक अध्ययन में यह सामने आया है कि सैलून में बाल धोते समय गर्दन की गलत स्थिति और देर तक गर्दन का लटके रहना स्ट्रोक का कारण बन सकती है. इसे Beauty Parlor Stroke Syndrome (BPSS) कहा जाता है. हालांकि ये हर मामले में नहीं होता है, लेकिन इसका रिस्क हो सकता है. अमेरिकन जर्नल ऑफ इमरजेंसी मेडिसिन में छपी रिसर्च में यह दावा किया गया है.

Beauty Parlor Stroke Syndrome – Tiger Shroffs Baaghi 4 :-ओटीटी पर दस्‍तक देगी टाइगर श्रॉफ की ‘बागी 4’

 

स्टडी में स्ट्रोक के 22 मामलों की पड़ताल में यह जानकारी सामने आई है. इसमें बताया गया है कि सैलून में गर्दन की गलत पोजीशन स्ट्रोक का कारण बन सकती है. महिलाओं में इसका रिस्क अधिक है. इस तरह के स्ट्रोक को Beauty Parlor Stroke Syndrome कहा जाता है. ये तब होता है जब बाल धोते समय सिर को ज्यादा पीछे की ओर झुकाया जाता है. इससे गर्दन की नसों पर दबाव पड़ता है, ब्रेन तक जा रहे ब्लड फ्लों में रुकावट आ जाती है जिससे स्ट्रोक आ सकता है. रिसर्च के आंकड़ों के मुताबिक, इस स्टडी में 80% महिलाएं थीं जिनमें ऐसे मामले देखे गए हैं. अधिकतर मामलों में लक्षण बाल धोने के दौरान या उसके कुछ दिनों बाद सामने आए थे. इनमें चक्कर आना और संतुलन खोना, सिरदर्द और उल्टी , बोलने में कठिनाई, शरीर के एक हिस्से में कमजोरी या लकवा जैसे लक्षण देखे गए थे।

Show More

Related Articles

Back to top button