Barkheda News-नवदिया दैहला में आकाशीय बिजली से महिला की मौत, परिजनों को मिला चार लाख का चेक

Barkheda News-ग्राम नवदिया दैहला में खेत पर काम कर रही महिला की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई। घटना के बाद शुक्रवार को बरखेड़ा विधायक एवं महामंडलेश्वर स्वामी प्रवक्तानंद महाराज ने मृतका के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें चार लाख रुपये का चेक सौंपा।

खेत में धान की निंदाई करते समय गिरी बिजली

घटना 3 अगस्त की है। दोपहर करीब साढ़े तीन बजे गांव निवासी चमेली देवी पत्नी मिहीलाल खेत पर धान की निंदाई कर रही थीं। तभी अचानक आकाशीय बिजली गिरने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे से परिवार सहित पूरे गांव में मातम छा गया।

विधायक ने दिया ढांढस

शुक्रवार को विधायक स्वामी प्रवक्तानंद महाराज मृतका के घर पहुंचे। उन्होंने परिजनों को ढांढस बंधाते हुए कहा कि “इस दुख की घड़ी में सरकार आपके साथ है। हर संभव मदद दिलाने का प्रयास किया जाएगा।”

अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी

चेक वितरण के दौरान तहसीलदार, कानूनगो और लेखपाल मौजूद रहे। वहीं ग्राम प्रधान लालता प्रसाद लोधी, बबलू प्रजापति, अशोक कुमार लोधी समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण भी उपस्थित थे।

Barkheda News-Read Also-Sonbhadra news: पिता की हत्या मामले में दोषी बेटे को दस वर्ष की कैद

Show More

Related Articles

Back to top button