
Barabanki news: खंड विकास अधिकारी पूजा सिंह की मेहनत लाई रंग बंजर भूमि पर 1 वर्ष पूर्व जापानी तकनीक द्वारा 1600 पौधे लगाए गए थे जो बंजर भूमि की तस्वीर बदल दी और बगिया हरी-भरी हो गई।
Barabanki news: also read-Barabanki news: सात माह की बच्ची रहस्यमय तरीके से हुई गायब
विकास खंड सिद्धौर क्षेत्र में खंड विकास अधिकारी पूजा सिंह द्वारा जुलाई 2024 में मनरेगा के तहत जापान कि मियां वाकी तकनीकी से 1600 पौधे लगाए गए थे। जो 1 वर्ष में बनकर एक सघन बगिया वन गई। इस बगिया में अमरूद आंवला की बाग तैयार हो गई और बंजर की भूमि की तस्वीर बदल दी। इस संबंध में खंड विकास अधिकारी पूजा सिंह ने बताया कि सरकारी बंजर भूमि पर मनरेगा योजना के तहत मियां बाकी वाटिका का निर्माण भेड़िया गांव में वर्ष 2024 में कराया गया था। जिसमें मियां बाकी तकनीक से पौध रोपित किए गए हैं जिसका ग्राम प्रधान कुटरा देवी सचिव हरी राम व तकनीकी सहायक मोहसिन अली की देख रेख में किया गया है।