Barabanki news: सात माह की बच्ची रहस्यमय तरीके से हुई गायब

Barabanki news: थाना बदोसराय क्षेत्र के ग्राम थानाडीह में एक मजदूर दंपति की सात माह की बच्ची रहस्यमय तरीके से गायब हो गई। घटना रविवार की देर रात की है। परिवार घर के पीछे बने सहन में जमीन पर सो रहा था।मजदूर इम्तियाज अली शाम को काम से लौटे। वह अपनी पत्नी रेशमा बानो और बच्चों के साथ खाना खाकर सो गए। रेशमा के मुताबिक, रात करीब एक बजे जब उनकी नींद खुली तो सात माह की बच्ची गायब थी। जिसके बाद परिजनों में हड़कंप मच गया।परिवार ने रात में ही आसपास खोजबीन की लेकिन बच्ची का कहीं पता नहीं चला।रेशमा ने तुरंत अपने मायके वालों को सूचना दी। मायके पक्ष के लोग थानाडीह पहुंचे। फिर रेशमा बदोसराय थाने गईं।

Barabanki news: also read- Barabanki news: पुरानी रंजिश में शिक्षामित्र और उसके परिवार पर किया गया जानलेवा

उन्होंने पुलिस को घटना की जानकारी दी । जिसके बाद पुलिस सक्रिय हुई और गांव के आसपास खेत खलिहानों में बच्ची की तलाश तेज हुई। तलाश के दौरान ही बच्ची की लंगोटी गांव के बाहर एक तालाब के पास मिली है किन्तु बच्ची का अब तक पता नहीं चल पाया है। बताते चलें रेशमा का मायका थाना टिकैतनगर क्षेत्र के ग्राम सरायदुनौली का है। रेशमा की शादी करीब 5 वर्ष पूर्व इम्तियाज के साथ हुई थी । इनके 3 साल की एक और बेटी भी है। कोतवाली प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि पुलिस ने गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कर लिया है। जांच के दौरान तालाब के किनारे बच्ची की लंगोटी मिली है। जिससे आगे की जांच और तेज की जा रही है । परिजनों के साथ ही गांव के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।

Show More

Related Articles

Back to top button