
Barabanki news: विकास खंड से सिद्धौर क्षेत्र के विद्युत उपकेंद्र द्वारा लगातार अघोषित विद्युत कटौती से नगर पंचायत सिद्धौर समेत ग्रामीण के लोग परेशान है। एक तरफ जहां सरकार नगरीय क्षेत्र में 22 घंटे व ग्रामीण क्षेत्र में 18 घंटे विद्युत सप्लाई का आदेश जारी कर रखा। परंतु सिद्धौर उपकेंद्र द्वारा लगातार घंटों अघोषित विद्युत कटौती नगर पंचायत सिद्धौर में की जा रही है जिससे नगर के लोगों में काफी आक्रोश है। नगर में लगातार 4 से 6 घंटे की अघोषित विद्युत कटौती की जा रही हैं 22 घंटे की जगह 15 से 16 घंटे विद्युत सप्लाई नगर पंचायत में दी जा रही हैं।
Barabanki news: also read- Sonbhadra news: नगरवासियों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता है: अपर्णा मिश्रा
उमस भरी गर्मी में लगातार घंटों कटौती से नगर के लोगों का हाल बेहाल है। लोग हाथ से पंखा कर दिन काटते है। जिस कारण लोगों का आक्रोश विद्युत विभाग के खिलाफ बढ़ रहा है।तो वही ग्रामीण क्षेत्र विद्युत कटौती का कोई पैमाना ही नहीं है। किसान धान सिंचाई के लिए बिजली आने का रास्ता देखते रहते है। ग्रामीण क्षेत्र में 18 घंटे की जगह 12 से 13 घंटे विद्युत सप्लाई दी जा रही हैं जिस कारण ग्रामीण लोग भीषण गर्मी में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा।वही विद्युत कटौती पर एसडीओ शैलेन्द्र गुप्ता से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया नगर में 21.5 घंटे व ग्रामीण क्षेत्र में 18 घंटे का सप्लाई प्लान है। विद्युत उपकेंद्र से जानकारी की जायेगी कि कटौती क्यों की जा रही है।