
Barabanki news: कोतवाली असंद्रा क्षेत्र में बीते मंगलवार की रात पुरानी रंजिश में शिक्षामित्र और उसके परिवार पर जानलेवा हमला किया गया है।हमले में शिक्षामित्र और उसके परिवार के चार सदस्य घायल हो गए।सभी घायलों को एम्बुलेंस से उपचार के लिए सीएचसी सिद्धौर ले जाया गया। जहां से शिक्षामित्र की हालत गंभीर देख रेफर कर दिया गया।शिक्षामित्र का लखनऊ के राममनोहर लोहिया अस्पताल में इलाज चल रहा है।
Barabanki news: also read- UP News: शासन की योजना ने आर्थिक रूप से मजबूत कर स्वावलंबी बना दिया-अनुसुइया
मामला कोतवाली क्षेत्र के समधी का पुरवा गांव का है।यहां के निवासी शिक्षामित्र देवीप्रसाद रावत का पड़ोसी गिरिजा शंकर पाठक से रास्ते को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा है।आरोप है कि इसी रंजिश में बीती रात गिरिजा शंकर पाठक ने अपने परिजनों के साथ मिलकर शिक्षक पर लाठी डंडे से हमला बोल दिया।शिक्षक को बचाने आई उसकी पत्नी प्रमिला पुत्र कन्हैया पुत्री नेहा और अन्नपूर्णा को भी हमलावरों ने मारा पीटा।घटना में शिक्षक के सिर में गंभीर चोट लगने से बेहोश हो गया और उसे खून की उल्टियां आने लगीं।सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने एम्बुलेंस से सभी घायलों को सीएचसी सिद्धौर भेजवाया जहां से शिक्षक देवीप्रसाद को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।बाकी घायलों को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई ।जिला अस्पताल पहुंचने पर उसकी नाजुक हालत देखकर रात में ही उसे राममनोहर लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया गया जहां उपचार जारी है ।घटना में घायल प्रमिला के अनुसार विपक्षियों ने लाठी बांका और चाकू से हमला किया था।इस सम्बन्ध कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आलोक मणि त्रिपाठी के अनुसार मारपीट की सूचना है।अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है।शिकायत मिलने पर कार्यवाही की जाएगी।