
Barabanki News-टिकैतनगर स्थित जेबीएस संस्थान, दुल्हदेपुर को व्यवसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता विभाग, उत्तर प्रदेश के मिशन में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। इस उपलब्धि पर संस्थान की प्रबंधक पूनम सिंह ने सभी अनुदेशकों को सम्मानित किया।
प्रधानाचार्य ने प्राप्त किया सम्मान
संस्थान की ओर से यह सम्मान आईटीआई के प्रधानाचार्य हिमांशु प्रताप सिंह ने ग्रहण किया। इस उपलब्धि के लिए उन्होंने समस्त अनुदेशकों और स्टाफ को बधाई दी और कहा कि यह सफलता टीम वर्क और समर्पण का परिणाम है।
संस्थान ने मनाया गौरव का क्षण
सम्मान समारोह के दौरान संस्थान की प्रबंधक पूनम सिंह ने सभी अनुदेशकों को शॉल, प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा:
“संस्थान की यह उपलब्धि न केवल हमारे लिए गर्व का विषय है, बल्कि यह भविष्य की जिम्मेदारियों को और अधिक मजबूत करती है।”
कार्यक्रम में वरिष्ठजनों की उपस्थिति
कार्यक्रम में जेबीएस पीजी कॉलेज के विभागाध्यक्ष
-
बाल गोविन्द वर्मा
-
आनंद सिंह
-
मोहम्मद शुऐब
विशेष रूप से उपस्थित रहे और उन्होंने संस्थान की उपलब्धियों की सराहना की।
छात्रों व शिक्षकों में दिखा उत्साह
इस अवसर पर संस्थान के सभी प्राध्यापक, प्राध्यापिकाएं, छात्र-छात्राएं और शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान उत्साह और गौरव का वातावरण देखने को मिला।
Barabanki News-Read Also-Barabanki News-क्षेत्राधिकारी की अध्यक्षता में चौपाल का हुआ आयोजन