
Barabanki News-ग्राम सभा सिसेवना के पंचायत भवन में बुधवार को चौपाल का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता क्षेत्राधिकारी रामसनेहीघाट श्री जटाशंकर मिश्रा ने की। कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीणों की समस्याएं सीधे सुनकर तत्काल समाधान करना रहा।
समस्याओं के निस्तारण का मिला आश्वासन
चौपाल को संबोधित करते हुए क्षेत्राधिकारी जटाशंकर मिश्रा ने कहा:
“यदि ग्राम सभा में किसी भी प्रकार की समस्या है तो ग्रामीण बिना संकोच के चौकी, कोतवाली या सीधे मेरे पास संपर्क करें, संबंधित शिकायत पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी।”
उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस व प्रशासनिक अमला हमेशा जनता की सेवा में तत्पर है और किसी भी समस्या को अनदेखा नहीं किया जाएगा।
राजस्व और पुलिस टीम रही उपस्थित
चौपाल में राजस्व टीम भी मौजूद रही और भूमि संबंधित मामलों में ग्रामीणों से संवाद किया गया। उपस्थित अधिकारियों में शामिल रहे:
-
कोतवाल रामसनेहीघाट श्री अंकित त्रिपाठी
-
चौकी प्रभारी हथौंधा बृजभान सिंह चंदेल
-
दीवान दिनेश कुमार पाल
-
लेखपाल समर सिंह
-
प्रधान रंगई रावत
-
पूर्व प्रधान शैलेन्द्र कुमार सिंह
-
बीडीसी सदस्य जानकी देवी
-
राजेंद्र, संतोष कुमार सहित दर्जनों ग्रामीण
चौपाल में दिखा सहभागिता का उत्साह
कार्यक्रम में ग्रामीणों ने सड़क, जलनिकासी, सरकारी योजनाओं का लाभ, और पुलिस से संबंधित शिकायतों को अधिकारियों के समक्ष रखा। अधिकारियों ने भरोसा दिलाया कि समस्याओं का समयबद्ध समाधान सुनिश्चित किया जाएगा।
Barabanki News-Read Also-Barabanki News-बाल विकास परियोजना अधिकारी ने लिया संभव अभियान के प्रगति का जायजा