Barabanki News-बाल विकास परियोजना अधिकारी ने लिया संभव अभियान के प्रगति का जायजा

Barabanki News-बाल विकास परियोजना अधिकारी (सीडीपीओ) अर्चना वर्मा ने 15 जुलाई से चल रहे संभव अभियान के अंतर्गत बुधवार को क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों और आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने किंतूर सहित कई गांवों का दौरा कर लाभार्थियों के घरों तक पहुंचकर सीधा संवाद किया।


ई-केवाईसी शत-प्रतिशत कराने का निर्देश

सीडीपीओ ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया कि सभी पंजीकृत लाभार्थियों की ई-केवाईसी प्रक्रिया 100% पूर्ण कराई जाए। उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया से पोषण ट्रैकर में लाभार्थियों का सटीक डेटा दर्ज हो सकेगा, जिससे सेवाओं की गुणवत्ता और पारदर्शिता सुनिश्चित होगी।


स्वयं मापा बच्चों का वजन और लंबाई

संभव अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं और बच्चों का वजन व लंबाई स्वयं सीडीपीओ अर्चना वर्मा ने मापा और उसे पोषण ट्रैकर ऐप में दर्ज कराया। उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान कम वजन और कम लंबाई वाले बच्चों की पहचान की जा रही है ताकि उन्हें विशेष देखभाल व पोषण प्रदान किया जा सके।


राशन वितरण की ली जानकारी

सीडीपीओ ने बाल विकास पुष्टाहार विभाग द्वारा वितरित राशन की गुणवत्ता, मात्रा और वितरण प्रक्रिया की जानकारी भी लाभार्थियों से ली। उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से स्टॉक रजिस्टर और वितरण रजिस्टर की भी जांच की।


लापरवाही पर चेतावनी

निरीक्षण के दौरान सीडीपीओ ने कड़ा संदेश देते हुए कहा कि “आंगनबाड़ी सेवाएं सीधे बच्चों और महिलाओं के स्वास्थ्य से जुड़ी हैं, इसलिए किसी भी प्रकार की लापरवाही या अनियमितता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”


Barabanki News-Read Also-Prayagraj News-अब कचरा नहीं होगा बेकार, प्रयागराज ने प्रदेश के पहले बायो सीएनजी प्लांट की शुरुआत

Show More

Related Articles

Back to top button