Barabanki News- संदिग्ध परिस्थितियों में हुई युवक की मौत

Barabanki News- कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कुड़वासा में बुधवार देर शाम एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मामला पड़ोसियों से हुए विवाद के बाद का है, जिसके चलते क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
जानकारी के मुताबिक कुशवाहा गांव निवासी प्रमोद (32) का बुधवार शाम किसी बात को लेकर पड़ोसियों से विवाद हो गया था। ग्रामीणों के मुताबिक, प्रमोद गाली-गलौज कर रहा था, जिसे देख किसी ने पुलिस की पीआरवी टीम को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को शांत कराया, जिसके बाद परिजनों ने प्रमोद को घर के एक कमरे में बंद कर दिया।
बताया जा रहा है कि कुछ देर बाद विवाद दोबारा भड़क उठा, जिस पर पुलिस टीम फिर से गांव पहुंची। इस बार प्रमोद कमरे में अचेत अवस्था में मिला। तत्काल उसे सीएचसी रामसनेहीघाट ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
कोतवाल अंकित त्रिपाठी ने बताया कि परिजनों का कहना है कि प्रमोद ने आत्महत्या कर ली है। हालांकि, घटना की वास्तविकता जानने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Show More

Related Articles

Back to top button