Barabanki News: अनुपस्थित मिले स्वास्थ्य कर्मियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू 

Barabanki News: सीएचसी रामसनेहीघाट में डाक्टरों आवाजाही मे हो रही लापरवाही पर स्वास्थ्य विभाग ने सख्त रुख अपनाते हुये दो दिन पूर्व खाद्य एवं रसद राज्य मंत्री सतीश शर्मा द्वारा किए गए औचक निरीक्षण के बाद अनुपस्थित मिले स्वास्थ्य कर्मियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी है।

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजीव कुमार ने अनुपस्थित पाए गए 10 स्वास्थ्यकर्मियों का वेतन बाधित करते हुए तीन दिन के भीतर स्पष्टीकरण तलब किया है।

इनका वेतन रोका गया..

चिकित्सक सर्जन हरिशंकर, डॉ. श्वेता श्रीवास्तव, डॉ. संतोष वर्मा, बीपीएम अजू, अमित, वकील अहमद, प्रतिभा सिंह, अल्पना वर्मा, आशा देवी और मयंक शुक्ला।

विदित हो कि सोमवार को खाद्य एवं रसद राज्य मंत्री मंत्री सतीश शर्मा ने अचानक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया था। इस दौरान मौके पर तीन चिकित्सकों समेत कुल 10 कर्मचारी अनुपस्थित मिले थे।अगले दिन सीएमओ के निर्देश पर एसीएमओ ने अस्पताल पहुंचकर स्थिति की समीक्षा की थी।एसीएमओ ने अस्पताल प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि सभी कर्मचारी नियमित ड्रेस कोड और नेम प्लेट लगाकर ड्यूटी करे।

Show More

Related Articles

Back to top button