
Barabanki News: शेषपुर टूटरु में नाग पंचमी के दूसरे दिन परंपरागत हापा मेला का आयोजन किया गया। इस मेले में हर साल की तरह इस बार भी दंगल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।बुधवार को आयोजित दंगल में क्षेत्रीय पहलवानों ने अपनी प्रतिभा दिखाई। कार्यक्रम की शुरुआत छोटे बच्चों की कुश्ती से हुई। इसके बाद बड़े पहलवानों ने भी अपने दांव-पेंच दिखाए। प्रतियोगिता दोपहर से शुरू होकर देर शाम तक चलती रही।दंगल में विभिन्न मुकाबले हुए जिनमें विकालू यादव, निखिल तेलवारी, मुलायम यादव, राम पहलवान, गोलू पहलवान, राहुल मापती, बब्बी तेलवारी, सिद्दिक तेलवारी, शेखर पहलवान, विशाल सझीम, अंशू धुरु जैसे कई पहलवानों ने हिस्सा लिया। विजेता पहलवानों को 100 रुपये से लेकर 1000 रुपये तक के नकद पुरस्कार दिए गए।कार्यक्रम में भीति, सनावा, रानीपुरवा, सहित आसपास के कई गांवों से लोग पहुंचे। इस मौके पर आयोजक रामू अवस्थी, प्रियांशु, विजय, अनुज सिंह, राघवेंद्र और ज्ञानू बाबा थे। दंगल देखने के लिए भारी संख्या में दर्शक मौजूद रहे।