Barabanki News: खण्ड शिक्षा अधिकारी ने किया परिषदीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण

Barabanki News: खण्ड शिक्षा अधिकारी फ़िज़ा मिर्ज़ा ने बुधवार को विकास खण्ड सिरौली गौसपुर के परिषदीय विद्यालयों का प्रातः 7 बजे से 8 बजे के बीच औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कई अनियमितताएं सामने आईं।निरीक्षण में कम्पोजिट विद्यालय परसा-प्रथम, प्राथमिक विद्यालय हजरतपुर तथा प्राथमिक विद्यालय ढकवामाफी बंद पाए गए। वहीं प्राथमिक विद्यालय कटोरवा में एक शिक्षिका और प्राथमिक विद्यालय शेषपुर टुटरू में एक शिक्षक अनुपस्थित मिले।इस मामले में खण्ड शिक्षा अधिकारी फिजा मिर्जा ने बताया कि सभी अनुपस्थित शिक्षकों और बंद मिले स्कूलों के प्रभारियों को स्पष्टीकरण नोटिस जारी किया जा रहा है। उन्होंने सभी विद्यालयों को बच्चों की शतप्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने के साथ-साथ अध्यापकों को समय पर विद्यालय पहुंचने के निर्देश दिए हैं।अचानक हुए इस निरीक्षण से क्षेत्र के स्कूलों में हड़कंप मच गया। शिक्षा विभाग द्वारा इस तरह के निरीक्षण शिक्षा व्यवस्था में सुधार लाने के लिए किए जा रहे हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button