Barabanki News: थाना समाधान दिवस का किया गया आयोजन 

Barabanki News:  कोतवाली बदोसराय के सभागार में शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उपजिलाधिकारी प्रीति सिंह ने की, जबकि संयोजन कोतवाली बदोसराय प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार ने किया।समाधान दिवस में अधिकारियों ने पुलिस टीम की मदद से दो समस्याओं का मौके पर तत्काल निस्तारण करवाया। शेष पांच शिकायतों के लिए राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीम गठित की गई। एसडीएम ने इन शिकायतों का एक सप्ताह के अंदर निस्तारण करने के निर्देश दिए।दिवस में प्राप्त प्रमुख शिकायतों में हजरपुर के घनश्याम का रास्ता विवाद, संगमलाल रसूलपुर की जमीन पैमाइस और निर्भय दास रसूलपुर की जमीन से संबंधित मामले शामिल थे। इन शिकायतों के निस्तारण के लिए विशेष टीम गठित की गई है।उपजिलाधिकारी प्रीति सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण हो और मौके पर जाकर किया जाए।

Barabanki News: दो ग्राम पंचायतों में ग्राम चौपाल लगाकर लोगों की सुनी गई समस्याएं

उन्होंने कहा कि इससे एक ही शिकायत बार-बार नहीं आएगी और राजस्व तथा पुलिस विभाग का समय बचेगा। उन्होंने एक ही बार में गुणवत्तापूर्ण शिकायत निस्तारण पर जोर दिया।कार्यक्रम में राजस्व विभाग से कानूनगो, लेखपाल सुभेन्द्र अवस्थी, महेंद्र जायसवाल, अजय रावत, अनूप कुमार और पुलिस विभाग से उपनिरीक्षक हिमांशु पांडे, विश्वनाथ, लक्ष्मीकांत तिवारी, रोहित कुमार, प्रहलाद कुमार सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

Show More

Related Articles

Back to top button