
Barabanki News: जिले के विकास खंड सिद्धौर क्षेत्र की दो ग्राम पंचायत में शुक्रवार को ग्राम चौपाल लगाकर लोगों कि समस्याएं सुनी गयी।सरकार द्वारा जनहित में चलाई जा रही सरकारी योजनाओं के बारे में बताया गया।
विकासखंड सिद्धौर क्षेत्र की ग्राम पंचायत दुरौंधा व मदारपुर बहादुर सिंह में खंड विकास अधिकारी पूजा सिंह के निर्देशन में ग्राम पंचायत सचिव प्रमोद कुमार वर्मा की देखरेख दुरौंधा ग्राम में सचिवालय पर बैठ की गई। बैठक में ग्राम के लोग राजेश गुप्ता, चंद किशोर तिवारी, कुलदीप सिंह, सहित आदि लोगों द्वारा इंडिया मार्का हैंडपंप,गौ आश्रय स्थल, नाली,पेंशन आदि की लेकिन किसी भी समस्याओं का समाधान नहीं किया गया।इस बात को लेकर ग्रामीणों व सचिव से नोंक झोंक भी हुई।जिससे ग्रामीण प्रधान ज्वाला प्रसाद व सचिव प्रमोद कुमार वर्मा से नाराज दिखे और ग्रामीण ने बताया कि हम लोग इसकी शिकायत खंड सिद्धौर अधिकारी से करेंगे।
ग्राम पंचायत मदारपुर बहादुर सिंह में सचिव रवीन्द्र कुमार प्रधान राम किशोर की मौजूदगी तीन शिकायतें आई।जिसमें से मौके पर दो शिकायतों का मौके पर समाधान कर दिया गया। लक्ष्य आने पर लाभार्थी को आवास दिया जाएगा।इस मौके पर ग्राम पंचायत दुरौंधा कल्लू मौर्या, विनोद कुमार, धर्मेन्द्र प्रताप सिंह सर्वेश कुमार,अखिलेश सिंह फूल चंद अवनीश कुमार सहित आदि लोगों मौजूद रहे।
फोटो-1-