Barabanki News: हरे भरे पेड़ों को मिटाने में बन माफिया हैं मशगूल

Barabanki News: वन मंत्री का असर हो रहा बेअसर। पूरा मामला वन क्षेत्र हरख का है यहां लगातार हरे भरे पेड़ों को मिटाने में बन माफिया मशगूल हैं। शिकायत के बाद भी उनके खिलाफ कोई कार्यवाही न होने के कारण उनके हौसले काफी बुलंद हैं।

Barabanki News: सीडीपीओ ने की आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के साथ समीक्षा बैठक

वन क्षेत्र हरख की ग्राम पंचायत टिकरिया मजरे संगौरा सैदखां व बजार पुरवा मजरे असंद्रा में दिन हो या रात वन माफिया द्वारा हरे भरे नीम व गूलर के वृक्षों को काटकर गिरा दिया।स्थानी लोगों ने जब इसका विरोध किया,तो वन माफिया ने बताते व काटते हुए कहा कि वन विभाग से इसका परमिशन लेकर आए हैं।ऐसे ही नहीं काट रहे हैं और उसके बाद फिर से अपने काम में लग गया।इसके अलावा क्षेत्र के अन्य स्थानों पर भी लगातार प्रतिदिन प्रतिबंधित हरे-भरे पेड़ों को काटकर हरियाली मिटाने का काम किया जा रहा है। डीएफओ आकाश दीप बाधवन का कहना है कि यदि परमिट के अलावा पेड़ काटे गए हैं तो कार्यवाही की जाएगी।

Show More

Related Articles

Back to top button