
Barabanki News: असन्द्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस के मकान में गेट का ताला तोड़कर अज्ञात चोर चोरी कर ले गए। तो वही सिद्धौर बाजार आए साइकिल से एक युवक की साइकिल चोरी हो गई।
Barabanki News: सीडीपीओ ने की आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के साथ समीक्षा बैठक
पहला मामला थाना असन्द्रा क्षेत्र के ग्राम पुरे दुनिया सिंह मजरे हकामी निवासी शिव विलास सिंह पुत्र सिद्धनाथ सिंह जो लखनऊ में डीजीपी कार्यालय में हेड कांस्टेबल पद पर कार्यरत हैं। जिनका मकान देवीगंज सिद्धौर मार्ग पर पूरे दुनिया सिंह ग्राम में स्थिति है। बीती रात अज्ञात चोरों ने मकान के गेट का ताला तोड़कर कमरे में घुस गए और गैस सिलेंडर,चूल्हा, कपड़ा,बर्तन आदि सामान उठा ले गए। दूसरी घटना इसी थाना क्षेत्र की पुलिस चौकी सिद्धौर का है जहां संजय कुमार पुत्र राम सहारे निवासी चिरैंधा मजरे हकामी अपनी साइकिल से दवा लेने सिद्धौर आया हुआ था। कि मील चौराहे पर अज्ञात चोर साइकिल चुरा ले गए।पीड़ित पुलिस कर्मी ने थाना असंद्रा में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। इस संबंध में थाना प्रभारी आलोक मणि त्रिपाठी का कहना है कि शिकायत मिली है जांच कर कार्यवाही की जाएगी