
Barabanki News-परिषदीय विद्यालयों में नामांकन बढ़ाने और शिक्षा के प्रति जन-जागरूकता लाने के उद्देश्य से ‘स्कूल चलो अभियान’ की शुरुआत सोमवार को की गई। खंड शिक्षा अधिकारी फिजा मिर्जा ने प्राथमिक विद्यालय औलिया लालपुर प्रथम से जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
बच्चों ने लगाए शिक्षा जागरूकता के नारे
विद्यालय के छात्र-छात्राएं हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर गांव की गलियों में घूमे, और शिक्षा के महत्व को दर्शाने वाले नारे लगाए, जैसे:
“मम्मी-पापा हमें पढ़ाओ, स्कूल में चलकर नाम लिखाओ”
“शिक्षा अधिकार हमारा है, हर बच्चे को प्यारा है”
ग्राम चौपाल में हुई बालिका शिक्षा और स्वच्छता पर चर्चा
रैली के बाद विद्यालय परिसर में जन-जागरूकता चौपाल का आयोजन हुआ, जिसमें ग्राम प्रधान धर्मेन्द्र वर्मा, प्रधानाध्यापिका पूजा जायसवाल, रिंकी मिश्रा, आंगनबाड़ी कार्यकत्री शिमला वर्मा सहित स्थानीय अभिभावक और ग्रामीण शामिल हुए। चौपाल में:
-
बालिका शिक्षा को प्राथमिकता देने,
-
बच्चों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने,
-
तथा स्कूलों के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाने पर जोर दिया गया।
खंड शिक्षा अधिकारी फिजा मिर्जा ने अभिभावकों से अपील की कि वे अपने बच्चों को सरकारी विद्यालयों में नियमित रूप से भेजें, जहाँ मुफ्त पुस्तकें, यूनिफॉर्म, मिड-डे मील व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की सुविधा है।
Barabanki News-Read Also-Pratapgarh News-प्रतापगढ़ में आरओ/एआरओ परीक्षा को सकुशल कराने के लिए डीएम ने की बैठक