
Barabanki News-सफदरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम बेलहरी बाग (मजरे अकबरपुर) में धर्म परिवर्तन को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड अध्यक्ष मनोज वर्मा की शिकायत पर पुलिस ने इस संबंध में एफआईआर दर्ज कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
आरोप: प्रार्थना सभा की आड़ में धर्म परिवर्तन का प्रयास
यह घटना रविवार दोपहर करीब 12 बजे की है, जब गांव में रहने वाले आदित्य के घर प्रार्थना सभा आयोजित की गई थी। इस सभा में जहांगीराबाद निवासी उमेश चंद्र मुख्य रूप से शामिल थे और प्रार्थना करवा रहे थे।
विश्व हिंदू परिषद की शिकायत में आरोप लगाया गया है कि प्रार्थना सभा की आड़ में गरीब, अनुसूचित जाति के पुरुषों और महिलाओं को धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित किया जा रहा था।
Barabanki News-Read Also-Barabanki News-सावन के दूसरे सोमवार को शिव मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, ‘हर-हर महादेव’ से गूंजा सिरौलीगौसपुर
पुलिस को चर्च जैसा माहौल, प्रतीक और सामग्री मिली
सूचना पर पहुंची सफदरगंज पुलिस को मकान में चर्च जैसा वातावरण, ईसाई धर्म के प्रतीक चिह्न, धार्मिक पुस्तकें, दान पात्र, और लॉकेट मिले।
जांच में यह भी सामने आया कि उमेश चंद्र बीते डेढ़-दो वर्षों से हर रविवार ऐसे आयोजन कर रहा था। हालांकि उमेश का कहना है:
“मैं केवल हर रविवार प्रार्थना सभा आयोजित करता हूं, किसी को धर्म परिवर्तन के लिए बाध्य नहीं करता।”
वाहन भी जब्त, पुलिस कर रही जांच
पुलिस ने मौके से एक वैन, एक ऑटो, और एक बाइक भी जब्त की है।
थानाध्यक्ष अमर चौरसिया ने बताया:
“धर्मांतरण के प्रयास के मामले में एफआईआर दर्ज कर दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जांच जारी है, अन्य संदिग्धों की भी पहचान की जा रही है।”