
Barabanki News–सावन मास के दूसरे सोमवार को सिरौलीगौसपुर क्षेत्र में शिव भक्तों की आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। तड़के सुबह से ही क्षेत्र के प्रमुख शिव मंदिरों में जलाभिषेक और रुद्राभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लग गईं।
सुबह 3 बजे से ही उमड़ने लगी भीड़
सबसे बड़ी भीड़ कुंतेश्वर महादेव मंदिर में देखने को मिली, जहाँ सुबह 3 बजे से ही भक्तों का आना शुरू हो गया। इसके साथ ही दुग्धेश्वर महादेव और जागेश्वर महादेव मंदिर में भी सुबह से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु जुटे।
श्रद्धालुओं ने भांग, धतूरा, बेलपत्र, दूध और जल से भगवान शिव का जलाभिषेक कर मनोकामनाएं पूर्ण होने की प्रार्थना की।
शिव नाम के जयकारों से गूंजा परिसर
मंदिरों के कपाट खुलते ही “हर-हर महादेव” और “बम भोले” के जयघोष से गर्भगृह और परिसर गूंज उठा। वातावरण पूरी तरह से भक्ति, श्रद्धा और ऊर्जा से भर गया।
पुलिस ने संभाली व्यवस्था
श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस बल की तैनाती की गई थी। पुलिसकर्मी श्रद्धालुओं को कतारबद्ध कर दर्शन करवा रहे थे, जिससे व्यवस्था सुचारू बनी रही।
लाखों में पहुंची श्रद्धालुओं की संख्या
मंदिर के पुजारी रामकृपाल महंत ने बताया कि:
“सावन मास में प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं, लेकिन सोमवार को यह संख्या लाखों में पहुंच जाती है।“
Barabanki News-Read Also-Barabanki News-बाल वैज्ञानिक पूजा पाल के घर पहुंची पहली बार बिजली, राज्य मंत्री सतीश शर्मा ने दी शुभकामनाएं