Barabanki News-सिरौलीगौसपुर तहसील में व्याप्त भ्रष्टाचार के विरुद्ध बार एसोसिएशन ने कड़ा रुख अपनाया है। भ्रष्टाचार के मामलों पर सख्त कार्यवाही के लिए बार एसोसिएशन के अध्यक्ष और महामंत्री ने वरिष्ठ उपाध्यक्ष राम प्रसाद वर्मा को लिखित रूप से अधिकृत किया है, जिससे वे इस संबंध में उच्च अधिकारियों को शिकायत भेज सकें।
राम प्रसाद वर्मा ने बताया कि तहसील कार्यालय और न्यायालय परिसर में बाहरी लोगों की अनावश्यक भीड़ रहती है, जिससे भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिलता है। उन्होंने कहा कि जल्द ही इस विषय पर विस्तृत शिकायत पत्र तैयार कर उच्चाधिकारियों को प्रेषित किया जाएगा।
मुख्य उद्देश्य: तहसील को भ्रष्टाचार मुक्त बनाना
बार एसोसिएशन ने साफ शब्दों में कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य सिरौलीगौसपुर तहसील को भ्रष्टाचार से मुक्त करना है। इसके लिए अधिवक्ता समुदाय एकजुट होकर प्रयास करेगा ताकि न्याय व्यवस्था में पारदर्शिता और लोगों का विश्वास बना रहे।
Barabanki News-Read Also-Barabanki News-महंत अलख पुरी बाबा की पुण्यतिथि पर सिद्धौर में हुआ आठवां विशाल भंडारा