Barabanki News-महंत अलख पुरी बाबा की पुण्यतिथि पर सिद्धौर में हुआ आठवां विशाल भंडारा

Barabanki News-श्री सिद्धेश्वर महादेव मंदिर परिसर, सिद्धौर में शुक्रवार को महंत शिव बहादुर सिंह उर्फ अलख पुरी बाबा की आठवीं पुण्यतिथि के अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन श्रद्धा और भक्ति के साथ किया गया। भंडारे का आयोजन उनके शिष्य महंत अनिल पुरी द्वारा किया गया, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालु, साधु-संत एवं ग्रामीणजन सम्मिलित हुए।

भंडारे में शामिल भक्तों को पूड़ी, सब्ज़ी, बूंदी आदि का प्रसाद वितरित किया गया। आयोजन स्थल पर पूरे दिन धार्मिक वातावरण बना रहा और श्रद्धालुओं ने गुरु अलख पुरी बाबा के प्रति श्रद्धा व्यक्त की

हरिद्वार से भी पहुंचे संतगण

भंडारे में जूना अखाड़ा, हरिद्वार से आईं महंत साध्वी पूजा पुरी, मनोहर पुरी, तथा अन्य संतगण भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। उनकी मौजूदगी ने आयोजन को और भी आध्यात्मिक गरिमा प्रदान की।

सेवा में जुटे रहे क्षेत्रीय लोग

भंडारे के आयोजन और प्रसाद वितरण में दीपांशु निगम, भैरव प्रसाद वर्मा, दीपचंद सोनी, पंकज मौर्या, मुकेश शर्मा, अजय राजपूत, मोतीलाल, वासुदेव समेत कई स्थानीय श्रद्धालु सेवा कार्य में जुटे रहे

भविष्य में भी जारी रहेगा यह सेवा कार्य: महंत अनिल पुरी

महंत अनिल पुरी ने बताया कि,
“यह भंडारा मेरे गुरु अलख पुरी बाबा की स्मृति और सेवा भावना का प्रतीक है। जब तक प्रभु की इच्छा होगी, यह सेवा कार्य हर वर्ष और निरंतर चलता रहेगा।”

Barabanki News-Read Also-Barabanki News-कृति पब्लिक स्कूल के छात्रों ने चलाया “सड़क सुरक्षा” अभियान, नुक्कड़ नाटक और पोस्टरों के माध्यम से दिया संदेश

Show More

Related Articles

Back to top button