
Barabanki News-जिले के कोतवाली रामसनेहीघाट क्षेत्र के मिर्जापुर गांव की एक 16 वर्षीय किशोरी ने शुक्रवार सुबह मानसिक तनाव में आकर कल्याणी नदी में छलांग लगा दी। सौभाग्यवश, एक युवक की सतर्कता और साहस से उसकी जान बचा ली गई।
जानकारी के अनुसार, अयोध्या प्रसाद की पुत्री रेशमा पिछले कई महीनों से मानसिक रूप से बीमार चल रही थी और उसका इलाज भी जारी था। शुक्रवार सुबह वह घर से अचानक निकल गई, जिसकी खोजबीन की जा रही थी।
इसी बीच, भिटरिया–दरियाबाद मार्ग पर स्थित कल्याणी नदी के पुल के पास रेशमा ने नदी में छलांग लगा दी। संयोगवश, पास ही स्थित मंदिर में जल चढ़ाने आए एक युवक की नजर उस पर पड़ी। युवक ने बिना देरी किए नदी में छलांग लगाई और डूबती किशोरी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
पुलिस ने की त्वरित कार्यवाही
स्थानीय लोगों ने तत्काल कोतवाली पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे निरीक्षक अंकित त्रिपाठी ने रेशमा को प्राथमिक देखभाल दिलाई और उसके पिता को सूचना देकर बुलवाया। पिता ने बताया कि उनकी बेटी काफी समय से मानसिक बीमारी से जूझ रही थी और दवा चल रही थी।
पुलिस ने संवेदनशीलता दिखाते हुए किशोरी को सुरक्षित परिजनों के हवाले कर दिया और परिजनों को हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।
स्थानीय युवक की बहादुरी की सराहना
घटना के प्रत्यक्षदर्शियों और पुलिस अधिकारियों ने युवक की सूझबूझ और बहादुरी की खुलकर सराहना की, जिसकी तत्परता से एक जान बचाई जा सकी।
Barabanki News-Read Also-Barabanki News-भाजपा की नीतियों का साइकिल से कर रहे प्रचार, रामसनेहीघाट में हुआ भव्य स्वागत