Barabanki News-बेसिक स्कूलों के समानांतर मान्यता देने का खेल बंद होना चाहिए” – अशोक कुमार सिंह

Barabanki News-उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ बाराबंकी द्वारा शुक्रवार को शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं को लेकर बीएसए से मुलाकात की गई। जिला अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में शिक्षक प्रतिनिधिमंडल ने बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) संतोष कुमार देव पांडेय से भेंट की और शिक्षकों की प्रमुख समस्याओं को सामने रखा।

गैर-मान्यता प्राप्त स्कूलों पर कार्रवाई की मांग

अशोक कुमार सिंह ने कहा कि बेसिक विद्यालयों के पास चल रहे मानकविहीन व गैर-मान्यता प्राप्त निजी स्कूल शिक्षा व्यवस्था को कमजोर कर रहे हैं। ऐसे स्कूलों की मौजूदगी के कारण नामांकन में गिरावट हो रही है और सरकारी स्कूलों की छवि भी प्रभावित हो रही है।

उन्होंने स्पष्ट कहा, “बेसिक स्कूलों के समानांतर मान्यता देने का खेल अब बंद होना चाहिए। यदि मानकों के अनुरूप स्कूल नहीं हैं, तो उन्हें तत्काल बंद किया जाना चाहिए।”

लंबित चयन वेतनमान को लेकर उठाई आवाज

शिक्षकों के वेतन और सेवा संबंधी मामलों पर बोलते हुए अशोक कुमार सिंह ने मांग की कि जिन शिक्षकों का चयन वेतनमान वर्षों से लंबित है, उसे तत्काल स्वीकृत किया जाए।

इस पर बीएसए संतोष कुमार देव पांडेय ने जानकारी दी कि,
“दिसंबर 2024 तक ऑफलाइन प्रक्रिया के माध्यम से चयन वेतनमान की कार्रवाई शुरू हो चुकी है। जनवरी 2025 से यह प्रक्रिया ऑनलाइन ही होगी, जिसकी दिशा में उच्च स्तर से आदेश की प्रतीक्षा की जा रही है। आदेश मिलते ही लंबित मामलों पर कार्यवाही की जाएगी।”

प्रतिनिधिमंडल में ये शिक्षक रहे मौजूद:

  • मोहम्मद इखलाक (महामंत्री)

  • कामराज (वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष)

  • शेर सिंह

  • रवि बाला सिंह (कोषाध्यक्ष)

  • डॉ. विकास चंद्र शर्मा (जिला मीडिया प्रभारी)

  • विनीत राय (लेखाकार)

  • सल्पूराम और अन्य शिक्षकगण

शिक्षक संघ ने आशा जताई कि जल्द ही शिक्षकों की मांगों पर सकारात्मक कदम उठाए जाएंगे और शिक्षा की गुणवत्ता को बनाए रखने के लिए सख्त फैसले होंगे।

Barabanki News-Read Also-Barabanki News-बाराबंकी में भूजल सप्ताह के तहत संगोष्ठी, पौधारोपण और सम्मान समारोह का आयोजन

Show More

Related Articles

Back to top button