
Barabanki News-भूजल सप्ताह 2025 के अंतर्गत जनहित कल्याण सेवा समिति उत्तर प्रदेश द्वारा एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन डिस्ट्रिक्ट को-ऑपरेटिव बैंक सभागार बाराबंकी में किया गया। कार्यक्रम में “संगोष्ठी, पौधों का भंडारा” और “सम्मान समारोह” जैसे जागरूकता गतिविधियाँ आयोजित की गईं।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भूगर्भ जल विभाग उत्तर प्रदेश के अपर अभियंता अनुपम रहे, जिन्होंने विद्यार्थियों और उपस्थितजनों को भूजल संरक्षण के महत्व के बारे में जागरूक किया। उन्होंने बताया कि यदि हम आज भूजल स्रोतों की रक्षा करेंगे, तभी आने वाली पीढ़ियों को सुरक्षित जल उपलब्ध हो सकेगा।
प्रतियोगिताओं के माध्यम से दिया गया जल संरक्षण का संदेश
इस अवसर पर “सेल्फी विद ट्री”, निबंध लेखन व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें बाराबंकी जनपद के विभिन्न विद्यालयों व महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
धर्मेन्द्र कुमार वर्मा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा, “जल जीवन का आधार है, इसे बचाना हम सभी की प्राथमिक जिम्मेदारी है। प्रत्येक व्यक्ति प्रतिदिन कम से कम एक लीटर पानी बचाने का संकल्प ले।”
सम्मान समारोह में चिकित्सकों और पर्यावरण योद्धाओं को मिला सम्मान
कार्यक्रम के दौरान नेत्र चिकित्सक डॉ. विवेक कुमार और दंत चिकित्सक डॉ. सत्य मित्र को चिकित्सा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया। इसके साथ ही पर्यावरण संरक्षण हेतु सोशल मीडिया पर जनजागरूकता फैलाने वाले कार्यकर्ताओं को आशीष वर्मा द्वारा सम्मानित किया गया।
पूर्व संयुक्त निदेशक उद्यान विभाग नन्दलाल मणि त्रिपाठी और अवर अभियंता अमोद कुमार ने बच्चों को जल संरक्षण से जुड़े वैज्ञानिक तथ्यों और स्थानीय समाधानों से अवगत कराया।
रचना श्रीवास्तव ने कहा, “पुराने कुएं, तालाब और जलाशयों को संरक्षित कर हम भूजल को पुनर्जीवित कर सकते हैं, जो आने वाली पीढ़ी के लिए सबसे बड़ी धरोहर होगी।”
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे:
-
आशीष वर्मा (सदस्य, जिला पर्यावरण समिति)
-
आशुवेंद्र वर्मा
-
डॉ. विवेक कुमार वर्मा
-
शिवानी वर्मा (सचिव)
-
रवी धीमन
-
स्वेच्छा वर्मा
-
मृत्युंजय पटेल
-
रजत वर्मा
-
आशीष वर्मा और अन्य गणमान्य लोग
कार्यक्रम के अंत में पौध वितरण व जागरूकता संकल्प के साथ भूजल संरक्षण के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया गया।
Barabanki News-Read Also-Prayagraj News-रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़े गए करछना थाने में तैनात दरोगा, एंटी करप्शन टीम ने की कार्रवाई